हम नहीं खाते खैनी, ये सुनते ही अपराधियों ने चला दी गोली; धनबाद में हुई वारदात

झारखंड के धनबाद से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां कुछ अपराधियों ने ट्रक चालक और उसके साथी पर गोली चला दी. जानकारी के अनुसार गोली चलाने के पीछे का कारण खैनी मांगना था, ड्राइवर और उसके साथी ने मना किया तो अपराधियों ने उनपर गोली चला दी.;

( Image Source:  Representative Image/ Freepik )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

झारखंड में कुछ अपराधियों ने ट्रक ड्राइवर और खलासी पर गोली चलाई. जानकारी के अनुसार अपराधियों ने चालक और कंडक्टर से खैनी मांगी, जिसपर उन्होंने कहा कि वो इसका सेवन नहीं करते. महज इस बात पर अपराधियों ने ड्राइवर और खलासी पर गोली चला डाली. जानकारी के अनुसार ये मामला झारखंड के धनबाद का बताया जा रहा है.

झारखंड के धनबाद में केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर पेट्रोल पंप के पास सोमवार सुबह पांच बजे ये घटना हुई. वहीं गोली चलाने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए.जिसके बाद स्थानिय लोगों ने उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. दोनों का इलाज धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है. जानकारी के अनुसार दोनों की स्थिति गंभीर है.

पुलिस कर रही जांच

गोली लगने की बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद से ही जांच पड़ताल जारी है. वहीं घायल ट्रक ड्राइवर और उसके साथी की पहचान उमाशंकर सिंह जो ट्रक चालक है, और उसका साथी नीतीश कुमार के रुप में हुई है. नीतीश कुमार बीहार के बक्सर का रहने वाला है. पुलिस ने इस घटना पर ट्रक चालक उमाशकंर का बयान लिया. जिसमे उसका कहना है कि वो ट्रक में कोयला लोड करने कुसुंजा कोलियरी साइडिंग पर जा रहे थे. उसी दौरान कुछ तीन लोग वहां बाइक से पहुंचे और उसने खैनी की मांग करने लगे.

हम खैनी नहीं खाते और चला दी गोली

वहीं ट्रक ड्राइवर ने जब खैनी देने से इनकार किया इस पर युवकों को गुस्सा आया वो ट्रक का गेट पकड़कर चढ़े और गोली चलाने लगे. हालांकि पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस को शक है कि महज खैनी मांगने के पीछे गोली नहीं चलाई, इसके पीछे की वजह कुछ और हो सकती है. जानकारी के अनुसार अपराधियों ने उमा शंकर सिंह पर गोली चलाई जो उसके पैर के ऊपरी हिस्सी में लगी और एक हाथ पर लगी है. वहीं नीतीश कुमार के हाथ में गोली लगी है. दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

Similar News