झारखंड विधानसभा चुनाव में ड्यूटी करने आए SSB जवान ने खुद को मारी गोली

मृतक जवान अनप्पा दुग्गल सुबह 4 बजे तक ड्यूटी करने के बाद दूसरे तल्ला के बाथरूम में गया. इसके बाद लगभग 4:30 बजे के आसपास उसने अपने साथ मौजूद इंसास राइफल से जबड़े में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जानकारी मिली कि वह बीते महीने ही छुट्टी में अपने घर गया था.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

झारखंड में चुनावी माहौल है. इसे लेकर SSB जवानों की ड्यूटी लगाई जा रही है. लोहरदगा के भंडरा स्थित स्कूल में लगे अस्थाई कैंप में SSB जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि वह विधानसभा चुनाव ड्यूटी करने पहुंचे थे.

मृतक की पहचान कर्नाटक राज्य निवासी अनप्पा दुग्गल के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही एसएसबी के आलाधिकारी, मुख्यालय डीएसपी समीर कुमार तिर्की, इंस्पेक्टर सचिदानंद साहू, बीडीओ प्रतिमा कुमारी, सीओ दुर्गा कुमार और जिले के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं.

जबड़े में मारी गोली

बताया जा रहा है कि मृतक जवान अनप्पा दुग्गल सुबह 4 बजे तक ड्यूटी करने के बाद दूसरे तल्ला के बाथरूम में गया. इसके बाद लगभग 4:30 बजे के आसपास उसने अपने साथ मौजूद इंसास राइफल से जबड़े में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जानकारी मिली कि वह बीते महीने ही छुट्टी में अपने घर गया था.

फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस के वरीय पदाधिकारी ने मृत एसएसबी जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके बाद उनके शव को कर्नाटक स्थित पैतृक घर पर भेजा जाएगा.

मामूली विवाद में युवक ने खुद को मारी गोली

साहिबगंज जिले के जिरवाबाड़ी में मामूली विवाद के बाद युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. फायरिंग की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और देखा कि गोली युवक के दाहिने कनपटी के पास लगी है. इसके बाद लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

थाना प्रभारी पंकज दुबे ने बताया कि 35 साल के अजीत की किसी बात को लेकर अपने परिवार के सदस्यों से झगड़ा हुआ था. आवेश में आकर युवक ने खुद को गोली मार ली. युवक के भाई ने बताया कि अजीत ने पहली पत्नी के देहांत के बाद दूसरी शादी की थी. अब उसके तीन बच्चों की जिम्मेदारी परिवार वालों पर आ गई है.

Similar News