महाकुंभ में पुण्य कमाने मां को घर में बंद कर चला गया बेटा, प्लास्टिक खाने को मजबूर हुईं बुजुर्ग

झारखंड के रामगढ़ में एक बेटे ने अपनी 65 वर्षीय बीमार मां को घर में अकेला बंद कर दिया और परिवार समेत कुंभ स्नान करने चला गया. तीन दिनों तक भूखी वृद्धा ने जब ताला तोड़ने की गुहार लगाई, तो पड़ोसियों ने दरवाजा खोला और पाया कि वह भूख से बेहाल होकर प्लास्टिक खाने की कोशिश कर रही थी.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 20 Feb 2025 5:34 PM IST

एक मां, जिसने अपने बेटे को जन्म दिया, पाला-पोसा, उसी बेटे ने उसे इस हालत में छोड़ दिया कि वह प्लास्टिक खाने पर मजबूर हो गई. यह सिर्फ एक ख़बर नहीं, बल्कि समाज के उस कटु सत्य को उजागर करता है, जहां रिश्तों से बढ़कर स्वार्थ और लापरवाही हावी होती जा रही है.

ऐसा ही मामला झारखंड के रामगढ़ से आया, जहां महाकुंभ में स्नान कर पुण्य कमाने गए बेटे ने बुजुर्ग मां को घर में अकेले बंद कर दिया. तीन दिनों तक वह सिर्फ चूड़ा और पानी के सहारे जीवित रही. जब जोरों की भूख लगी तो वह चिलाने लगी. पड़ोसियों ने आवाज सुनकर ताला तोड़ा तो देखा कि वृद्धा इतनी भूखी थी कि पास में रखे प्लास्टिक को खाने की कोशिश कर रही थी.

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना झारखंड के रामगढ़ जिले के अरगड्डा सरका इलाके की है. यहां रहने वाले एक CCL कर्मचारी ने अपनी 65 वर्षीय बीमार मां को घर में बंद कर दिया और पत्नी-बच्चों के साथ प्रयागराज कुंभ स्नान करने चला गया. तीन दिन तक महिला भूख से तड़पती रही. बुधवार को जब हालात और खराब हो गए, तो उन्होंने मदद के लिए जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया. उनकी चीखें सुनकर पड़ोसियों ने ताला तोड़कर घर में घुसे . अंदर का दृश्य भयावह था, भूख से बेहाल बुजुर्ग प्लास्टिक खाने की कोशिश कर रही थी.

घर में बंद कर प्रयागराज चला गया परिवार

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पड़ोसियों ने तुरंत महिला की शादीशुदा बेटी और उनके भाई को सूचना दी. इसके बाद, उन्होंने रामगढ़ पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से वृद्धा को बाहर निकाला. उन्हें तुरंत रामगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जब पुलिस ने बेटे से इस अमानवीय व्यवहार के बारे में पूछा, तो उसने सफाई देते हुए कहा कि मां की तबीयत ज्यादा खराब थी, इसलिए वह उन्हें अपने साथ प्रयागराज नहीं ले जा सका.

पुलिस ने क्या कहा?

रामगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद महिला की शादीशुदा बेटी को बुलाकर घर का मेन गेट तुड़वाया गया और वृद्धा को बाहर निकाला गया. इसके बाद, उन्हें अस्पताल भेज दिया गया. इंस्पेक्टर ने यह भी कहा कि यदि इस मामले में कोई शिकायत दर्ज कराई जाती है, तो आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Similar News