प्रेस कॉन्फ्रेंस में अचानक रोने लगीं सीता सोरेन! कांग्रेस नेता ने की थी ये टिप्पणी, सुनिए... बीजेपी नेता ने कैसे लताड़ा
इरफान अंसारी ने हाल ही में सीता सोरेन को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की. बीजेपी नेता इस बारे में बात करते हुए रो पड़ीं. उन्होंने कहा कि 'यह आदिवासी समुदाय की महिलाओं का अपमान है. समुदाय उन्हें (इरफान अंसारी) को कभी माफ नहीं करेगा.' वहीं बीजेपी नेता विवेक ठाकुर ने कहा कि बीजेपी जामताड़ा ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में इसका विरोध करेगी.;
Jharkhand Elections 2024: झारखंड में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. राजनीति पार्टियां जनता को लुभाने के लिए बड़े-बड़े वादे भी कर रही हैं. वहीं नेताओं के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिल रही है. इस बीच कांग्रेस नेता इरफान अंसारी ने बीजेपी नेता सीता सोरेन के खिलाफ ऐसा बयान दिया. जिससे हंगामा खड़ा हो गया है.
इरफान अंसारी ने हाल ही में सीता सोरेन को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की. बीजेपी नेता इस बारे में बात करते हुए रो पड़ीं. वह झारखंड की जामताड़ा सीट से कांग्रेस विधायक अंसारी के खिलाफ चुनाव लड़ रही है.
इरफान अंसारी पर किया हमला
बीजेपी नेता सीता सोरेन ने अंसारी की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि 'यह आदिवासी समुदाय की महिलाओं का अपमान है. समुदाय उन्हें (इरफान अंसारी) को कभी माफ नहीं करेगा.' सीता सोरेन ने कहा कि 'जब से मेरी उम्मीदवारी की घोषणा हुई है, अंसारी मुझे टारगेट कर रहे हैं. लेकिन नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने जो अपमानजनक टिप्पणी की, वह स्वीकार्य नहीं है.'
सीता सोरेन का छलका दर्द
मीडिया से बात करते हुए सीता सोरेन रोने लगीं. उन्होंने रोते हुए कहा कि 'उनके पति जीवित नहीं हैं इसलिए कांग्रेस नेता ने ऐसी अपमानजनक टिप्पणी की है.' वहीं बीजेपी नेता विवेक ठाकुर ने कहा कि बीजेपी जामताड़ा ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में इसका विरोध करेगी.
बीजेपी अंसारी को माफ नहीं करेगी-सीता सोरेन
इरफान अंसारी के बयान को लेकर झारखंड में हंगामा मचा हुआ है. कांग्रेस और भाजपा के बीच काफी विवाद देखने को मिल रहा है. सीता सोरेन ने ANI से बातचीत के दौरान कहा कि 'मैं यह समझ नहीं पा रहा हूं कि उन्हें इस तरह का बयान देने की हिम्मत कौन दे रहा है, क्योंकि झारखंड में मेरे खिलाफ कभी किसी ने इस तरह की टिप्पणी नहीं की है.' बीजेपी ने इस मामले के बारे में चुनाव आयोग को सूचित किया है. पार्टी ने कहा कि हम उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे.
इरफान अंसारी ने की विवादित टिप्पणी
इरफान अंसारी ने गुरुवार को जामताड़ा सीट से नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि क्या जामताड़ा सीट से उन्हें सीता सोरेन से कड़ी चुनौती मिल रही है? इसके जवाब में अंसारी ने कहा कि 'वह बॉरो खिलाड़ी हैं. बीजेपी ऐसे लोगों को हाईजैक करके उम्मीदवार बना देती है, जो रिजेक्टेड हैं.'