झारखंड में रेप के आरोपी की पीट-पीटकर हत्या, भीड़ ने नंगा घुमाकर पहनाई चप्पलों की माला
झारखंड के पश्चिम सिंहभूम में मानसिक रूप से बीमार महिला से रेप के आरोपी 56 वर्षीय व्यक्ति की भीड़ ने नंगा घुमाकर बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने दो महिलाओं को हिरासत में लिया है.;
झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां ग्रामीणों ने एक 56 वर्षीय व्यक्ति को कथित रूप से रेप के आरोप में नंगा घुमाकर बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला. यह घटना शुक्रवार रात सोनुआ थाना क्षेत्र के देवमबीर गांव में हुई. मृतक पर आरोप था कि उसने गांव की एक मानसिक रूप से बीमार महिला के साथ दुष्कर्म किया था.
गांव में नंगा घुमाया, फिर पीटकर मार डाला
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी जब शुक्रवार रात शौच के लिए घर से बाहर निकला, तभी गुस्से से भरे ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. लोगों ने पहले उसे नंगा कर पूरे गांव में चप्पलों की माला पहनाकर घुमाया और फिर एक कमरे में बंद करके लाठियों से इतना पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने बरामद किया शव
सोनुआ पुलिस स्टेशन की ऑफिसर-इन-चार्ज शशिबाला भेंगरा ने बताया, “गांव के टेपसाई टोला के रहने वाले साइमन तिर्की को कथित तौर पर इलाके में नंगा घुमाया गया और एक कमरे में बंद करके पीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई.” उन्होंने कहा कि शव शनिवार सुबह कमरे से बरामद कर लिया गया और पोस्टमॉर्टम के लिए चाईबासा के सदर अस्पताल भेज दिया गया.
दो महिलाएं हिरासत में, जांच जारी
चक्रधरपुर के एसडीपीओ शिवम प्रकाश ने बताया कि पुलिस ने हत्या में शामिल दो महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. उन्होंने कहा, “मृतक के परिवार की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. वहीं, मानसिक रूप से बीमार महिला के परिजनों ने भी रेप की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है.” घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है. पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि कोई अप्रिय स्थिति न बने. फिलहाल, पुलिस सभी आरोपों और घटनाक्रम की गहराई से जांच कर रही है.