प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंसी महिला, रांची स्टेशन पर RPF जवान ने बचाई जान, हादसे का VIDEO VIRAL

Ranchi Railway Station Video: रांची रेलवे स्टेशन पर महिला प्लेटफॉर्म और ट्रेन की बीच में गेप के बीच गिर जाती है. उसी वक्त ड्यूटी पर तैनात RPF जवान सूरज पांडे ने बिना किसी देर भागते हुए आए. उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालते हुए महिला को खींचकर बाहर निकाला.;

( Image Source:  @rpfserrnc )

Ranchi Railway Station Video: सोशल मीडिया पर आए दिन रेलवे स्टेशन के वीडियो सामने आते हैं. प्लेटफॉर्म पर अक्सर सुरक्षाकर्मियों को यात्रियों की जान बचाते देखा जाता है. अब रांची रेलवे स्टेशन का भयानक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला चलती ट्रेन की चपेट में आ जाती है. फिर RPF जवान बड़ी समझदारी से उसकी जान बचाते नजर आए.

वायरल वीडियो में ट्रेन संख्या 18640 (रांची-आरा एक्सप्रेस) के खुलने के बाद ही यह हादसा हुआ. ट्रेन जैसे ही रांची स्टेशन चलनी शुरू होती है, तभी एक महिला यात्री ने चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास किया. अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच जा गिरी. इस दौरान प्लेटफॉर्म पर सनसनी फैल गई.

क्या है मामला?

महिला प्लेटफॉर्म और ट्रेन की बीच में गेप के बीच गिर जाती है. उसी वक्त ड्यूटी पर तैनात RPF जवान सूरज पांडे ने बिना किसी देर भागते हुए आए. उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालते हुए महिला को खींचकर बाहर निकाला. उनकी समझदारी से महिला की जान बची. यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

पुलिस ने महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. उसकी पहचान बिहार के रोहतास बरूणा गांव निवासी सुष्मिता देवी (40) के रूप में हुई.

महिला का बयान

पूछताछ में सुष्मिता ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ विक्रमगंज जा रही थीं. यात्रा के दौरान उन्होंने अपनी बेटी को डिब्बे में नहीं पाया और घबराहट में ट्रेन से उतरने की कोशिश की. जिससे वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंस गई. ऑफिसर सूरज पांडे ने उन्हें खींचकर सुरक्षित बाहर निकाला. हालांकि इस प्रयास में उनके बाएं पैर में हल्की चोट आई.

RPF ने स्टेशन पर लगे CCTV कैमरों की मदद से उनकी लापता बेटी का पता लगाने का आश्वासन दिया. यह सब RPF के 'ऑपरेशन जीवन रक्षक' के तहत हुआ, जो यात्रियों की सुरक्षा और आपातकालीन स्थितियों में तुरंत सहायता प्रदान करने के लिए चलाया जा रहा है.

इस अभियान के तहत देशभर में RPF कर्मियों को स्पेशल ट्रेनिंग दी गई है, जिससे वे आपातकालीन परिस्थितियों में तुरंत एक्शन ले सकें. बता दें कि इससे पहले भी ऐसे बहुत से मामले सामने आए है. यात्रियों को ट्रेन में सफर करते वक्त सावधानी बरतनी जरूरी है. थोड़ी से जल्दबाजी बड़े हादसे का कारण बन सकती है.

Similar News