बंगाल से किया किडनैप, झारखंड में उतारा मौत के घाट; जंगल से मिली पुलिस को लाश

झारखंड के एक जंगल से 35 वर्षीय व्यक्ति की पुलिस को लाश मिली है. मृतक की पहचान बंगाल के में रहने वाले के रूप में हुई. वहीं पहले व्यक्ति का अपहरण किया गया फिर उसे झारखंड में फिरौती की रकम न मिलने को लेकर मौत को घाट उतारा गया. हालांकि पुलिस ने घटना में आरोपी अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है.;

( Image Source:  Freepik: Representative Image )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

झारखंड से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक 35 वर्षीय व्यक्ति की लाश शुक्रवार को झारखंड पुलिस के हाथों लगी है. हैरानी की बात यह है कि जिस व्यक्ति की लाश झारखंड से मिली उसका पश्चिम बंगाल से अपहरण हुआ था. अपहरणकर्ताओं ने जुर्म को अंजाम देते हुए व्यक्ति की हत्या कर दी.वहीं शव मिलने के बाद से पुलिस मामले की तलाशी में जुट गई है. साथ ही अपहरणकर्ताओं की छानबीन में जुट गई है.शुक्रवार पुलिस को व्यक्ति का शव झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में स्थित एक जंगल से मिला है. शव मिलने के बाद अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि व्यक्ति का अपरहण हुआ था, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई.

जब घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो सुरक्षा बलों ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में इस जंगल में जाकर खोजबीन शुरू की. जंगल में जमीन खोदने के बाद शव को बाहर निकाला गया. इस पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले के दालखोल में रहने वाले के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति झारखंड में कामकाज के सिलसिले में आया था.

विदेशी ने दिया था काम का लालच

विदेशी आरोपी मार्डी से मिलने के लिए व्यक्ति पश्चिम बंगाल से झारखंड का सफर तय करते हुए 26 सितंबर को पहुंचा था. मृतक जाकिर क मार्डी ने ही अपने गांव में मिलने के लिए बुलाया था. ताकी अपने गांव में वह उसे कुछ मजदूरों से मिलवा कर काम दिलवा सके. बताया गया कि मृतक जाकिर कंपनियों को मजदूर दिलवाने का कार्य करता था. वहीं छानबीन के दौरान यह भी सामने आया कि मृतक जाकिर से मार्डी ने 95 हजार रुपये की भी रकम वसूली थी.

शिकायत के बाद मामला आया सामने

दरअसल आरोपी ने अपहरण करने के बाद मृतक के परिजनों से 50 हजार रुपये की मांग की थी. उसने परिजनों को धमकी भी दी थी कि यदि वह इसे पूरा नहीं करते हैं तो वह उसे मौत के घाट उतार देंगे. इस धमकी के बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं शिकायत मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने बताया कि जाकिर को उसने मारकर किस जगह दफनाया. जिसके बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को जमीन से बाहर निकाला गया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.

Similar News