पलामू में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारा गया 5 लाख का इनामी मुखदेव यादव; जानें कौन
Palamu Naxalite Encounter: रविवार को मनाटू जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई, जिसमें 5 लाख रुपये का एक नक्सली मारा गया. पुलिस ने बताया कि वर्तमान ऑपरेशन विशेष रूप से उसी TSPC समूह को निशाना बना रहा है, जिसकी अगुवाई शशिकांत गंज्हू कर रहे हैं, जिनके खिलाफ 10 लाख रुपये का इनाम है.;
Palamu Naxalite Encounter: झारखंड के नक्सलियों का आतंक बढ़ता जा रहा है. कई जगहों पर मायोवादी की गतिविधि देखने को मिली है. रविवार 14 सितंबर को पलामू जिले के मनाटू जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई, जिसमें 5 लाख रुपये का एक नक्सली मारा गया.
पुलिस के मुताबिक मृतक नक्सली का नाम मुकदेव यादव बताया जा रहा है. लेकिन अभी कोई आधिकारिक रूप से पहचान नहीं हुई है. यह एनकाउंटर सुबह लगभग 7 बजे हुआ. इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है. सुरक्षाकर्मी बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रहे हैं.
कौन था मुखदेव यादव?
आज सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हिंसक मुठभेड़ देखने को मिली है. इस दौरान मुखदेव यादव मारा गया. वह त्रितीय सम्मेलन प्रस्तुतिकरण समिति (TSPC) का कमांडर था और उस पर 5 लाख रुपये का इनाम था. मुठभेड़ स्थल से एक INSAS राइफल भी बरामद हुई. इसमें कोबरा, झारखंड जगुआर और पलामू पुलिस की यूनिटों समेत 200 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी शामिल थे.
पुलिस के अनुसार, वह मनाटू इलाके केदल जंगल में हुई पिछले ऑपरेशनों में शामिल था, जहां कुछ पुलिसकर्मी मारे गए थे. सुरक्षा बलों के अभियान में वह अक्सर सामने आता था, और उसके खिलाफ कई मुकदमे/घटनाएं दर्ज थीं. पुलिस ने कहा है कि मिली लाश मुकदेव यादव की हो सकती है, लेकिन अंतिम पुष्टि तब होगी जब परिवार उसे पहचान लेगा.
ये भी पढ़ें :कौन है देवी जी जिसके हाथ में छत्तीसगढ़ के नक्सलियों की कमान? हिड़मा को दी ये जिम्मेदारी
दो हफ्ते पहले हुई थी मुठभेड़
हाल ही में केदल जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच झड़प हुई. इस दौरान दो पुलिस ऑफिसर शहीद हो गए थे. वहीं एक को चोटें आई थीं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि वर्तमान ऑपरेशन विशेष रूप से उसी TSPC समूह को निशाना बना रहा है, जिसकी अगुवाई शशिकांत गंज्हू कर रहे हैं, जिनके खिलाफ 10 लाख रुपये का इनाम है. इस समूह में 8-10 एक्टिव सदस्य हैं, जिनमें एक अन्य सदस्य नगीना भी शामिल है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रविवार का यह अभियान अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन माना जा रहा है. इसमें 200 से अधिक जवान तैनात किए गए थे. इलाके की पूरी नाकेबंदी कर नक्सलियों को चारों दिशाओं से घेरने की कोशिश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जब तक इस क्षेत्र से टीएसपीसी (TSPC) का सफाया नहीं हो जाता, ऐसे अभियान जारी रहेंगे.