डरी-डरी रहने लगी थी बेटी, घर में अकेले देख नाबालिग के साथ की दरिंदगी

नाबालिग के साथ दरिंदगी. पुलिस ने मामले को देख दोनों आरोपी जिनका नाम आसिफ खान और सरवर खान है के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की. यह घटना तब हुई जब युवती घर में अकेली थी. आपको बता दें की यह मामला रांची के अनगड़ा के सिकिदिरी थाना क्षेत्र का है और यह 27 सितंबर के दिन का है.;

( Image Source:  Photo Credit- Freepik )

झारखंड से एक खबर आ रही है, जहां पर एक बार फिर से नाबालिग के साथ दरिंदगी हुई है. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब परिवार वालों ने देखा की वह बहुत डरी-डरी सी रहने लगी और बात-बात पर अपनी जान देने के लिए कहने लगी. मां के बार-बार पूछने के बाद 15 साल की लड़की ने दो लड़को की दरिंदगी की कहानी सुनाई, जिसका नाम आसिफ खान और सरवर खान है.

नाबालिग के घर में घुसकर आसिफ खान और सरवर खान ने युवती के साथ गैंगरेप किया था. यह घटना तब हुई जब युवती घर में अकेली थी. आपको बता दें की यह मामला रांची के अनगड़ा के सिकिदिरी थाना क्षेत्र का है और यह 27 सितंबर के दिन का है. युवती के बताए जाने के बाद परिवार वालों ने सिकिदिरी थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने दर्ज की शिकायत

पुलिस ने मामले को देख दोनों आरोपी जिनका नाम आसिफ खान और सरवर खान है के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की. प्राथमिकी के अमुसार युवती के पिता बाहर रहते हैं. बड़ा भाई कोलकाता गया था, मां और छोटा भाई किसी काम से बोकारो गए थे. नाबालिग घर में अकेले थी और दोनों युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया.

इस घटना के बाद से नाबालिग बेहद ही गुमसुम सी और डरी-डरी रहने लगी. वह हमेशा जान दे देने की बात करती थी. बहुत पूछे जाने पर पीड़िता ने मां को बताया. मामले के बारे में पता होने के बाद पुलिस ने मेडिकल जांच कराई है और सोमवार यानी आज 164 का बयान दर्ज कराया जाएगा.

इससे पहले का मामला

वहीं हाल ही में एक घटना हुई थी जिसमें चान्हो थाना क्षेत्र की तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया था. आरोपी अनूप उरांव को चान्हो पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट लगाया गया है.

पीड़ित बच्ची की मेडिकल जांच कराई गई और उसका इलाज चल रहा है. फिल्हाल बच्ची की हालत अब ठीक है, वह खतरे से बाहर है. यह घटना 5 अक्टूबर को हुई थी. अरोपी ने बच्ची को शाम को घर के बाहर से मिठाई खिलाने के बहाने उठा लिया था और पिर उसके साथ यह दरिंदगी करी.

Similar News