खत्म होगा इंतजार! इस दिन CM सोरेन ट्रांसफर करेंगे मईया सम्मान योजना की किस्त

इन दिनों झारखंड के सीएम संताल के दौरे पर हैं. इस बीच जानकारी सामने आई है कि इस दौरे के समय CM सोरेन विधानसभा क्षेत्र बरहेट में जनसभा को संबोधित करने के दौरान महिलाओं के खाते में 2500 रुपये भेजने वाले हैं. इस किस्त को लेकर काफी समय से इंतजार किया जा रहा है.;

Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

झारखंड में हुए चुनाव के दौरन मईया सम्मान योजना को लेकर खूब शोरगुल सुनाई दिया था. आपको बता दें कि इस योजना के तहत लोगों को 2500 रुपये का लाभ मिलने वाला है. वहीं अब इस पर ताजा जानकारी सामने आई है. जानकारी के अनुसार CM सोरेन इस योजना का लाभ लोगों तक पहुंचाने वाले हैं.

आपको बता दें कि इस महीने से लोगों को 2500 रुपये मिलना शुरू हो सकते हैं. ऐसे कयास इसलिए लगाए जा रहे हैं क्योंकी सीएम सोरेन झारखंड विधानसभा सीट बरहेट का दौरा करने वाले हैं. ऐसे में इस दौरे के दौरान ही योजना के लाभार्थियों के खातों में पैसे डाले जाएंगे. बता दें कि इस योजना से लाखों लोगों को फायदा मिलने की संभावना जताई जा रही है.

शुरू हुई तैयारियां?

दरअसल इस योजना को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. इसी कड़ी में CM सोरेन भी 14 दिसंबर यानी शनिवार को अपनी सीट बरहेट के दौरे पर पहुंचने वाले हैं. जानकारी के अनुसार इसी दौरान वह महिलाओं के अकाउंट में इस 2500 रुपये वाली राशि को ट्रांसफर करेंगे.

हाल ही में बुधवार को JMM सरकार ने 2024-25 का अपना दूसरा अनुपूरक बजट को सदन में पेश किया था. पेश हुए बजट में महिलाओं को अधिक राशि, बच्चों के विकास और समाजिक सुरक्षा की बात कही है. वहीं माना जा रहा है कि एक दो दिन में पैसे ट्रांसफर करने की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा.

कब ट्रांसफर होंगे पैसे?

महिलाओं के खाते में पैसे कब तक ट्रांसफर किए जाएंगे इस पर जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन CM सोरेन दुमका के बासुकिनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. वहीं इस दौरान उनकी पत्नी भी उनके साथ मौजूद रहने वाली हैं. वहीं फिलहाल इस पर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई कि आखिर पैसे कब तक ट्रांसफर किए जाएंगे. लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जनसभा को संबोधित करेंगे और उसी कार्यक्रम के बाद वह महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.

Similar News