6 जनवरी को मिलेगी ‘मंईयां सम्मान योजना’ की किस्त; 56 लाख महिलाओं के खाते में आएंगे 2500 रुपये

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान वादा किया था कि महिलाओं को दी जाने वाली सम्मान राशि को 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये किया जाएगा. अब वह समय आ गया है. इस योजना का उद्देश्य न केवल महिलाओं को आर्थिक मदद पहुंचाना है, बल्कि उनके सशक्तिकरण को बढ़ावा देना भी है.;

( Image Source:  Social Media- X- @HemantSorenJMM )

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अगले सप्ताह 6 जनवरी को ‘मंईयां सम्मान योजना’ की नई किस्त जारी करेंगे. इस योजना से राज्य की लगभग 56 लाख महिलाओं को सीधे उनके बैंक खातों में 2,500 रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी. यह योजना राज्य सरकार द्वारा महिलाओं की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने और उन्हें सम्मान देने के उद्देश्य से चलाई जा रही है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस योजना की नई किस्त का शुभारंभ 6 जनवरी को रांची के नामकुम के खोजा टोली मैदान से करेंगे. यह कार्यक्रम दोपहर करीब 1 बजे शुरू होगा, जहां मुख्यमंत्री के साथ राज्य के अन्य मंत्री और अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इस अवसर पर महिलाओं के बैंक अकाउंट में बढ़ी हुई राशि 2,500 रुपये ट्रांसफर की जाएगी.

मनमोहन सिंह के निधन के कारण हुआ कार्यक्रम स्थगित

इस कार्यक्रम का आयोजन पहले दिसंबर में ही किया जाना था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद 7 दिन के राजकीय शोक के कारण इसे 6 जनवरी तक के लिए टाल दिया गया. पहले इसे 28 दिसंबर को आयोजित किया जाना था, लेकिन अब यह समारोह नए साल की शुरुआत में होगा.

मुख्यमंत्री का चुनावी वादा और बढ़ी हुई राशि

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान वादा किया था कि महिलाओं को दी जाने वाली सम्मान राशि को 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये किया जाएगा. सोरेन ने चुनाव की घोषणा से पहले कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया था कि दिसंबर से महिलाओं को दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर 2,500 रुपये कर दिया जाएगा.

सरकार ने की व्यवस्था, बजट में प्रावधान नहीं

इस योजना के लिए राज्य सरकार ने पहले ही 6,391 करोड़ रुपये का इंतजाम किया है, लेकिन योजना की राशि को बढ़ाने के कारण अब सरकार को अगले वित्तीय वर्ष (31 मार्च, 2025) तक कुल 7,300 करोड़ रुपये की व्यवस्था करनी होगी. इससे पहले 26-27 दिसंबर को सरकार ने ट्रायल के तौर पर राज्यभर की महिलाओं के खातों में 100 से 200 रुपये ट्रांसफर किए थे, ताकि सिस्टम का सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित किया जा सके.

महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम

‘मंईयां सम्मान योजना’ के तहत हर महिला को सीधे उनके बैंक अकाउंट में राशि ट्रांसफर की जाती है, जिससे राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. इसके तहत 18 से 50 साल की आयु की महिलाओं को अब 2,500 रुपये मिलेंगे, जिससे उन्हें अपने जीवन स्तर को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.

इस योजना का उद्देश्य न केवल महिलाओं को आर्थिक मदद पहुंचाना है, बल्कि उनके सशक्तिकरण को बढ़ावा देना भी है. रांची में आयोजित होने वाले इस समारोह में करीब 3 लाख महिलाओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.

Similar News