दशहरा में नई साड़ी न मिलने पर महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, दूसरी ने खाया जहर
कहा जाता है कि गुस्सा इंसान को कहां से कहां पहुंचा देता है। यही हाल यहां भी हुआ, पति के नई साड़ी न दिलाने पर पत्नी को इतना गुस्सा आया कि उसने आव देखा न ताव सीधा ट्रेन के सामने कूद गई। इस दर्दनाक हादसे में उसकी मौत हो गई। वहीं, एक और महिला ने साड़ी नहीं खरीदे जाने से नाराज होकर कीटनाशक पी लिया, इससे उसकी मौत हो गई।;
झारखंड के दुमका जिले में एक अजीब सी घटना देखने को मिली। इस घटना को सुनने के बाद सभी अचंभित हैं। यहां एक महिला को साड़ी न दिलवाना पति को इतना भारी पड़ा कि उसे अपनी पत्नी को खोना पड़ा। अब जीवन भर उसे दुख होगा काश मैं उसे साड़ी दिलवा देता तो ये समय नहीं देखना पड़ता।
कहा जाता है कि गुस्सा इंसान को कहां से कहां पहुंचा देता है। यही हाल यहां भी हुआ, पति के नई साड़ी न दिलाने पर पत्नी को इतना गुस्सा आया कि उसने आव देखा न ताव सीधा ट्रेन के सामने कूद गई। इस दर्दनाक हादसे में उसकी मौत हो गई। वहीं, एक और महिला ने साड़ी नहीं खरीदे जाने से नाराज होकर कीटनाशक पी लिया, इससे उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि वह दशहरे के मेले में अपने पति से नई साड़ी की डिमांड कर रही थी, लेकिन उसका पति आर्थिक रूप से सक्षम नहीं था। यही बात महिला को समझ नहीं आई और उसने गुस्से में ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतका की पहचान बागझोपा गांव की रहने वाली सेंदो देवी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव की पहचान कराई और पति एवं अन्य परिजनों को मौके पर बुलाया। पुलिस ने बताया कि महिला का पति ट्रैक्टर चलाता है। पैसा न होने की वजह से वह साड़ी दिलाने में सक्षम नहीं था। लाख मनाने के बाद भी वह मानने को तैयार नहीं थी। पुलिस अब महिला के पति और परिवार के अन्य लोगों के बयान दर्ज करने के बाद मामले की दूसरे एंगल से भी जांच कर रही है।
महिला ने पीया जहर
इसके अलावा चतरा जिले में एक और घटना हुई है। सदर थाना क्षेत्र में रहने वाली पूनम देवी ने भी दुर्गा पूजा के मौके पर साड़ी नहीं खरीदे जाने से नाराज होकर कीटनाशक पी लिया। जहर पीने से पूनम की भी मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि पूनम और सुनील के चार बच्चे हैं। चारों बच्चों के लिए पति ने कपड़ा तो खरीद लिया, लेकिन पैसे कम पड़ गए। अपने और अपनी पत्नी के लिए कपड़े नहीं खरीद पाया तो पूनम नाराज हो गई।