'अभी कुछ से फैसलों से फासला है', झारखंड में सीट शेयरिंग से RJD नाराज, इंडिया गठबंधन में फूट की स्थिति

Jharkhand Polls: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव नाराज हैं. इंडिया गठबंधन से नाराज चल रहे तेजस्वी अब अकेले ही चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं. इस स्थिति में कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले चुनाव में अगर बात नहीं बनी तो गठबंधन में मामले कुछ ठीक नहीं चल रहा.;

Jharkhand Polls
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 20 Oct 2024 4:40 PM IST

Jharkhand Polls: झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. सहयोगी पार्टी आरजेडी की नाराजगी दिख रही है, जबकि लोकसभा में पार्टी पूरे जोश के साथ चुनाव लड़ी थी. सीट शेयरिंग फॉर्मूले का ऐलान के बाद तेजस्वी यादव की नाराजगी इस हद तक जाती दिख रही है कि हो सकता है कि वह अकेले ही चुनाव लड़े.

विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी बड़ी घोषणा कर सकती है. हालांकि अभी भी सीटों के बंटवारे पर बात चल रही है और आरजेडी को सुलह का इंतजार है, लेकिन अगर पार्टी को कोई रास्ता नहीं दिखता है तो वह अकेले ही चलना उचित समझेगी. सीट शेयरिंग का एलान करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य की 81 विधानसभा सीटों में 70 पर कांग्रेस और जेएमएम चुनाव लड़ेगी.

अकेले बीजेपी को हराने का किया दावा

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, 'आप अंक में फंसे हैं, हम जिताने में लगे हैं, अभी कुछ से फैसलों से फासला है वो भी निपट जाएगा.' सीट शेयरिंग के इस फैसले से ये साफ है कि 11 सीटों में से कुछ सीटें आरजेडी और कुछ लेफ्ट को दी जाएंगी. इस फैसले को आरजेडी ने झामुमो और कांग्रेस का एकतरफा फैसला बताया है. RJD नेता मनोज कुमार झा ने दावा किया है कि आरजेडी ने झारखंड विधानसभा की 15 से 18 सीटों की पहचान की है. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी को अकेले ही हराने का दावा किया. उन्होंने कटाझ करते हुए ये भी कहा कि सीट फॉर्मुले को लेकर दो मिनट में नूडल्स बनने जैसा फैसला तुरंत नहीं ले सकते हैं.

23 नंवबर को होगी मतगणना

झारखंड में विधानसभा चुनाव 81 सदस्यीय सीटों के लिए 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होना है, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी. चुनाव आयोग ने बताया है कि झारखंड में करीबJharkhand Polls 2.60 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 1.31 करोड़ पुरुष और 1.29 करोड़ महिलाएं हैं. खास बात यह है कि करीब 11.84 लाख मतदाता पहली बार विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेंगे.

Similar News