झारखंड में नेताओं को किया जा रहा ब्लैकमेल, हेमंत सरकार का ये मंत्री हुआ वीडियो स्कैम का शिकार

झारखंड में नेताओं को अश्लील वीडियो के जाल में फसाते हुए ब्लैकमेल किया जा रहा है. अब इस स्कैम का शिकार झारखंड में हेमंत सरकार के मंत्री भी हुए. उन्हें अश्लील वीडियो कॉल करके पैसे मांगने के लिए ब्लैकमेल किया जा रहा है. लेकिन मंत्री ने इसे उनकी छवि खराब करने का षड्यंत्र रचने का बीजेपी पर आरोप लगाया है.;

( Image Source:  Social Media: X )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

झारखंड में इस समय चुनावी माहौल जारी है. एक ओर चुनाव में जीत पार्टियों के लिए एक बड़ी चुनौती है, तो दूसरी एक नई परेशानी सामने खड़ी है. चुनावी माहौल के बीच वीडियो कॉल का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. यह कॉल आम जनता को नहीं बल्कि नेताओं के पास पहुंच रहे हैं. अश्लील वीडियो कॉल करके नेताओं को ब्लैकमेल करने की पूरी कोशिश की जा रही है.

अश्लील वीडियो कॉल करते हुए नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है. इसी कड़ी में मौजूदा हेमंत सरकार के मंत्री को भी अश्लील वीडियो कॉल आया. लेकिन इसका ठीकरा उन्होंने सीधे बीजेपी पर फोड़ दिया है.

नेताओं को किया जा रहा है ब्लैकमेल

झारखंड में हेमंत सरकार में पेयजल और स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर इस वीडियो कॉल स्कैम का शिकार होने से बच गए. उन्होंने कहा कि मुझे दिवाली की शाम को अंजान नंबर से व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल आया. उन्होंने कहा कि जब मैंने उस कॉल को उठाया तो सामने से अश्लील वीडियो शुरू हो गई. इसपर तुरंत ही उस कॉल को काटने के बाद मैंने उस नंबर को ब्लॉक कर दिया. लेकिन अब मुझे धमकी भरे कॉल आ रहे हैं.

विपक्ष रच रही ऐसा षजड्यंत्र

इस कॉल को लेकर उन्होंने विपक्ष पर षड्यंत्र लगाने का आरोप लगाया है. उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि चुनाव के समय में मुझे बदनाम करने की यह एक गहरी साजिश है. विपक्ष इस समय हार के हताश हैं, और अलग-अलग तरीके से षड्यंत्र रच रहा है. उन्होंने कहा कि मुझे साजिश के तहत एक ट्रैप में फसाने की कोशिश की जा रही है.

वायरल करने की दी जा रही धमकी

मंत्री ने बताया कि उन्हें वीडियो कॉल आया और उसे चालू करने पर सामने एक लड़की नग्न अवस्था में थी. इसे रिकॉर्ड करने की कोशिश की गई. लेकिन समय रहते हुए मंत्री जी ने इस फोन कॉल को काट तो दिया था. लेकिन अब उनसे पैसे मांग करते हुए धमकी दी जा रही है. इस मांग को पूरा न करने को पर उस वीडियो को वायरल करने को भी कहा जा रहा है. 

Similar News