2 दिनों तक इंटरनेट सेवा पर रोक! अब परीक्षा में नहीं होगी नकल, झारखंड सरकार का बड़ा फैसला

झारखंड में 21 और 22 सितंबर को सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (JGGLCCE) होनी है. इसमें किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी न हो इसलिए सरकार ने शनिवार और रविवार को पूरे राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है.;

Credit- ANI
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 21 Sept 2024 8:31 AM IST

Jharkhand News: देश के कई राज्यों में हमेशा परीक्षा से पहले पेपर लीक और नकल के मामले सामने आते हैं. जिससे मेहनत करने वाले छात्रों का काफी नुकसान होता है. अब झारखंड सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. जिससे परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होगी.

प्रदेश में 21 और 22 सितंबर को सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (JGGLCCE) होनी है. इसमें किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी न हो इसलिए सरकार ने शनिवार और रविवार को पूरे राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है.

5 घंटे तक नहीं चलेगा इंटरनेट

झारखंड में आज और कल 5 घंटे से अधिक समय के लिए पूरे प्रदेश में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर रोक रहेगी. जानकारी के अनुसार परीक्षा सुबह 8 बजे शुरू होगी और दोपहर 1.30 तक खत्म होगी. परीक्षा दौरान कोई छात्र नकल न कर सके या अन्य तरह की समस्या न हो इसलिए यह फैसला लिया गया है.

सीएम ने अधिकारियों की बात

राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि 'परीक्षा की तैयारियों के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से बात की है.' उन्होंने एक्स पोस्ट में कहा 'किसी भी परिस्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अगर कोई गलती से भी परीक्षा के दौरान गलत करता नजर आया, तो हम उससे सख्ती से पेश आएंगे. उन्होंने सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं भी दी हैं.'

823 परीक्षा केंद्र बनाए गए

झारखंड में JGGLCCE परीक्षा के लिए 823 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस बार करीब 6.39 लाख उम्मीदवारों के परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद है.

झारखंड सरकार ने बढ़ाया DA

सीएम हेमंत सोरेन ने सरकारी कर्मचारियों को बढ़ा तोहफा दिया है. उन्होंने राज्य के पेंशनधारियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों के साथ-साथ सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया है. कैबिनेट की बैठक में 36 फैसलों को मंजूरी दी गई. जिनमें 2 फैसले सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए हैं.

जनवरी 2024 से मिलेगा लाभ

सरकारी कर्मचारियों को बढ़े महंगाई भत्ते का लाभ जनवरी 2024 से मिलेगा. सोरेन सरकार ने त्योहारों से पहले अपने कर्मचारियों को गिफ्ट दिया है. पहले 230 फीसदी महंगाई राहत दी जाती थी लेकिन अब 239 प्रतिशत तक राहत मिलेगी.

Similar News