गढ़वा में जंगली हाथियों के झुंड ने महिला को कुचला, डर के साय में जी रहे लोग
झारखंड के गढ़वा में जंगली हाथियों के कहर ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. इसी कड़ी में शनिवार को हाथियों के झुंड ने महिला को कुचला जिसके कारण उसकी मौत हो गई है. वहीं इसकी सूचना वन अधिकारियों को दी गई. विभाग ने सूचना मिलने पर लोगों को अलर्ट करने का काम किया.;
झारखंड के गढ़वा जिले में हाथियों के आतंक ने आम जन जीवन को परेशानी में डाल दिया है. इसी क्रम में शनिवार को गांव की एक महिला जंगली हाथी का शिकार हो गई. जानकारी के अनुसार जंगली हाथी के एक झुंड ने गुजरते हुए महिला को कुचल डाला. इस कारण उसकी मौके पर मौत हो गई. वहीं मृतक महिला की पहचान भंडरिया के कोरहटी में रहने वाली भगमनिया कोरइन के रुप में हुई है.
65 साल की भगमनिया की मौत की सूचना वन विभाग को दी गई. वहीं सूचना मिलने के बाद विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और लोगों को अलर्ट किया. इस घटना के बाद से ही लोग हाथियों के आतंक से काफी डरे हुए हैं.
बाजार से घर लौट रही थी महिला
वहीं इस मामले पर ग्रामीणों का कहना है कि महिला भंडरिया बाजार में गई थी. काफी देर तक जब घर नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंता होने लगी. लेकिन कुछ समय के बाद परिजनों को पता चला कि बाजार से लौटते समय वह अपने रिश्तेदार से मिलने पहुंच गई थी. वहीं रिश्तेदार से मिलकर घर लौटते समय महिला के साथ ये हादसा हुआ. देर रात जब अपने घर की ओर महिला निकली उसी समय हाथियों के झुंड ने उसे कुचला और उसकी मौके पर मौत हो गई.
लोगों को किया जा रहा है अलर्ट
इस घटना के बाद गढ़वा वन विभाग को सूचना दी गई, जानकारी के अनुसार अधिकारियों को जैसे पता चला कि जंगली हाथियों का झुंड गांव के आसपास के इलाकों में घुस चुका है. इसके बाद से ही वन विभाग ने तुरंत कार्रवाई की और एक टीम को भेजकर रातभर तक ग्रामीणों को सायरन बजाकर अलर्ट किया. वहीं आपको बता दें कि इसी साल में जंगली हाथियों द्वारा कुचले जाने से सात लोगों की मौत हुई है. लेकिन शनिवार को हुए हादसे के कारण ये आंकड़ा बढ़कर 8 हो गया है.