स्कूली छात्रों ने फोटो एडिट कर बनाई अश्लील तस्वीरें और किया वायरल; गुस्साए माता-पिता ने उठाई गिरफ्तारी की मांग

झारखंड के एक स्कूल में कुछ छात्रों ने कई छात्राओं के फोटो को एडिट कर उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल किया. मामल सामने आने के बाद छात्रों के अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा करते हुए आरोपी छात्रों पर एक्शन लेने की मांग की है.;

( Image Source:  Freepik- Representative Image )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 18 Oct 2024 12:57 PM IST

धनबादः झारखंड के धनबाद में एक स्कूल में कुछ अभिभावकों ने जमकर बवाल काटा. आरोप है कि नौवीं क्लास के कुछ छात्रों ने अपनी ही क्‍लास में पढ़ने वाली कुछ छात्राओं के अश्‍लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसी बात से गुस्‍साए छात्राओं के परिजनों ने स्‍कूल में जमकर हंगामा किया.

इसी के साथ आक्रोषित माता-पिता ने इस घिनौनी हरकत को अंजाम देने वाले आरोपी बच्‍चों की गिरफ्तारी की मांग की. मामला अधिक बढ़ जाने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और अब आगे जांच की जा रही है.

प्रिंसिपल के साथ की बात

मामला पुलिस समेत पूर्व विधायक तक जा पहुंचा है, इस संंबंध में स्कूल प्रशासन से बात करने पूर्व विधायक अरूप चटर्जी भी मौके पर पहुंचे और मामले को सुलझाने का प्रयास किया. विधायक स्कूल प्रिंसिपल से बात कर रहे थे. लेकिन इस दौरान अभिभावकों ने किसी भी तरह की बातचीत से इंकार कर दिया है. ऐसा

आक्रोषित माता-पिता लगातार स्कूल प्रशासन से ये ही मांग कर रहे थे कि जिन छात्रों ने ऐसी घिनौनी हरकत की है. उनपर एक्शन लेते हुए तुरंत निकाल दिया जाए. यदि स्कूल प्रशासन ऐसा करने पर राजी होता है तो ही अभिभावक किसी भी तरह की बातचीत के लिए तैयार होंगे. हालांकि मामला अधिक बढ़ जाने के कारण स्कूल ने अभिभावकों की ये मांग भी स्वीकार कर ली है.

स्कूल ने सुनी अभिभावकों की मांग

माता-पिता के गुस्से को देखते हुए और अचानक मामले के बढ़ जाने के बाद स्कूल के प्रिंसिपल ने अभिभावकों की मांग को स्वीकार करते हुए छात्रों को स्कूल से निकाल दिया. साथ ही इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए दुख जाहिर किया है. इतना ही नहीं स्कूल के साथ-साथ छात्रों के खिलाफ पीड़ित माता-पिता ने पुलिस स्टेशन में भी शिकायत दर्ज की है. साथ ही आरोपियों के खिलाप कार्रवाई करने की मांग की है. हालांकि इस दौरान जिन छात्रों पर आरोप है, उनके माता पिता शिकायत न करने की मांग करते रहे.

Similar News