हरियाणा में फहराया जीत का परचम, कांग्रेस की सुस्ती का झारखंड में बीजेपी उठाएगी फायदा
हरियाणा में जीत मिलने से झारखंड चुनाव में भी भाजपा की जीत के कयास लगाए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि जीत की बयार झारखंड और महाराष्ट्र पहुंचने वाली है. दो महीने बाद इन दोनों राज्यों में चुनाव होने वाले हैं, इसे लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी ने राज्य की हर विधानसभा क्षेत्र में कैंपेन को तेज कर दिया है.;
Jharkhand Assembly Election 2024: भारतीय जनता पार्टी को हरियाणा विधानसभा में तीसरी बार जीत मिली है. पार्टी तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. मंगलवार को चुनाव के परिणाम की घोषणा हुई, जिसमें बीजेपी 48 सीटों और कांग्रेस को 37 सीटों पर जीत मिली है.
हरियाणा में जीत मिलने से झारखंड चुनाव में भी भाजपा की जीत के कयास लगाए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि जीत की बयार झारखंड और महाराष्ट्र पहुंचने वाली है. दो महीने बाद इन दोनों राज्यों में चुनाव होने वाले हैं, इसे लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है.
झारखंड में बीजेपी की तैयारी
झारखंड विधानसभा चुनाव में जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी अपनी पूरी ताकत लगा रही है. बीजेपी ने झारखंड में केंद्रीय मंत्री व चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और असम के मुख्यमंत्री व चुनाव सह प्रभारी हिमंता विश्वा सरमा के कंधे पर जिम्मेदारी है. पार्टी ने राज्य की हर विधानसभा क्षेत्र में कैंपेन को तेज कर दिया है.
घुसपैठिए पर आक्रामक बीजेपी
भाजपा ने झारखंड में चुनावी जंग छेड़ दी है. भाजपा ने बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे को उठाया है. पार्टी ने आदिवासियों की घटती आबादी को मुद्दा बनाया है. भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि अगर हमारी सरकार झारखंड में आती है तो हम रोजगार के नए-नए अवसर पैदा करेंगे.
हरियाणा की जीत पर जश्न
हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के जीतने पर झारखंड पार्टी कार्यालय में जश्न मनाया गया. मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटी है. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में पार्टी में हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में बेहतर परेशान किया है.
कर्मवीर सिंह का बयान
हरियाणा में भाजपा की जीत पर प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि भाजपा नीति और नीयत को देश और प्रदेश की जनता समझ चुकी है. इसलिए जनता बीजेपी पर भरोसा कर रही है. इस दौरान बीजेपी ने दावा किया कि झारखंड में पार्टी सरकार बना रही हैं.
बीजेपी की बैठक
झारखंड चुनाव को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में बैठक की. उन्होंने झारखंड भाजपा के कोर ग्रुप की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से विस्तृत चर्चा और पार्टी की ओर से कराए गए सर्वे के आधार पर तीन नामों को फाइल किया है.