नवरात्रि के दिन कई देवी देवताओं की तोड़ी गई मूर्तियां, मचा बवाल, पुलिस ने उठाया ये कदम

गोविंदपुर थाना क्षेत्र के रंगडीह गांव स्थित प्राचीन काली मंदिर में तोड़फोड़ की गई. मंगलवार की रात यहां पर मां काली समेत कई अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को तोड़ दिया गया. इन मूर्तियों में भगवान गणेश, शिवलिंग और महादेव का त्रिशूल भी शामिल हैं. इसके बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी. सभी ने इस घटना की निंदा की और प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की.;

Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 3 Oct 2024 3:03 PM IST

Jharkhand News: देश भर धूमधाम से नवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है. इन दिनों मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. इस बीच झारखंड से पूजा-पाठ में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई. यहां पर एक मंदिर में तोड़फोड़ और शिवलिंग को खंडित किया गया.

गोविंदपुर थाना क्षेत्र के रंगडीह गांव स्थित प्राचीन काली मंदिर में तोड़फोड़ की गई. मंगलवार की रात यहां पर मां काली समेत कई अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को तोड़ दिया गया. इन मूर्तियों में भगवान गणेश, शिवलिंग और महादेव का त्रिशूल भी शामिल हैं.

कई मूर्तियां खंडित

जानकारी के अनुसार काली मंदिर में तोड़ी गई प्रतिमाएं एक बरगद के पेड़ के नीचे स्थापित हैं. इन्हें ईंट और लोहा से प्रहार करके नुकसान पहुंचाया गया. घटना का खुलासा होते ही इलाके में तनाव शुरू हो गया. लेकिन गांव वालों ने समझदारी से मामले को सुलझा लिया. बुधवार को जब नरेश चंद्र गोस्वामी मंदिर पहुंचे तो उन्हें इस बारे में पता चला. जानकारी मिलते ही वहां पर भीड़ इकट्ठा हो गई.

पुलिस ने शुरू की जांच

मामले की सूचना मिलते ही गोविंदपुर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली दलबल के साथ पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी. सभी ने इस घटना की निंदा की और प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की.

पटरी पर फंसी मालगाड़ी

हाल ही में गोड्डा के ललमटिया से फरक्का स्थित एनटीपीसी तक कोयला ढुलाई के लिए बिछाए गए ट्रैक को हटाने की कोशिश की गई. असामाजिक तत्वों ने बरहेट के रांगा गांव के घुटुटोला के पास बम से उड़ा दिया है. इससे ट्रैक से मालगाड़ी नीचे हो गई. इस इलाके में पहली बार ऐसी घटना सामने आई है.

ट्रैक के पास मिला बिजली का तार

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जांच के दौरान घटनास्थल के पास से कुछ इलेक्ट्रिक तार आदि बरामद हुआ है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. हालांकि पुलिस को लगा कि किसी ट्रक आदि का टायर ब्लास्ट किया होगा. इस हादसे के बाद मालगाड़ियों का परिचालन घंटों प्रभावित रहा. ट्रैक का करीब 470 सेमी हिस्सा टूटकर घटनास्थल से करीब 39 मीटर दूर जाकर गिरा है.

Similar News