विधानसभा चुनाव: बीजेपी जल्द जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली सूची, 40-50 नाम हो सकते हैं लिस्ट में शामिल
झारखंड विधानसभा का चुनाव जैसे-जैसे नजदीग आ रहा है. ठीक वैसे ही पार्टियां अपनी तैयारियों को और भी तेज कर रही है. इसी कड़ी में बीजेपी झारखंड से अपने पहले उम्मीदवार की लिस्ट जारी कर सकती है. उम्मीद की जा रही है कि इस लिस्ट में पार्टी पहले 40 से 50 उम्मीदवारों के नाम पेश कर सकती है;
Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड विधानसभा का चुनाव जैसे-जैसे नजदीग आ रहा है. ठीक वैसे ही पार्टियां अपनी तैयारियों को और भी तेज कर रही है. इसी कड़ी में बीजेपी झारखंड से अपने पहले उम्मीदवार की लिस्ट जारी कर सकती है. उम्मीद की जा रही है कि इस लिस्ट में पार्टी पहले 40 से 50 उम्मीदवारों के नाम पेश कर सकती है.
सूत्रों की माने तो इस बार पार्टी की नजर उन सीटों पर भी रहने वाली है जहां पिछले चुनाव में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था. उन सीटों पर पार्टी फोकस रखने वाली है. बता दें कि झारखंड बीजेपी चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने एक बयान जारी करते हुए यह साफ किया कि आगामी 10 अक्तूबर से पहले ही पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची को जारी कर सकती है.
घोषणा पत्र कब होगा जारी
मतदान से पहले हर पार्टी अपना घोषणा पत्र जारी करती है. ऐसे में झारखंड चुनाव से पहले BJP के भी घोषणा पत्र पर जनता की नजरें टिकी हुई हैं. ऐसे में कब तक पार्टी अपना घोषणापत्र जारी करेगी फिलहाल यह जानकारी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है. लेकिन कहा जा रहा है कि जल्द ही पार्टी पत्र जारी कर सकती है. पार्टी अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र नाम देने वाली है. बता दें कि चुनाव से पहले पक्ष और विपक्ष की जुबानी जंग भी जारी है.
विपक्ष के दो घोषणा पत्र होते हैं
BJP के घोषणा पत्र जारी होने से पूर्व झामूमो प्रवक्ता मनोज पांडे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों के दो घोषणा पत्र होते हैं. जिनमें सिर्फ लोगों को कैसे ठगा जाए और बरगला दिया जाए यह सब शामिल होता है. JMM प्रवक्ता ने कहा कि इन पर हेमंत सोरेन का दबाव बनता है. उन्होंने कहा कि एक ही नेता के पीछे देशभर के नेता हाथ धोकर पीछे पड़े हैं. एक वह जो लोगों को छलने के लिए यह लोग लाते हैं. दूसरा वह जो इनके पार्टी कार्यालय में रखा होता है, जिसमें लिखा होता है.