गिद्ध ने मचाई उड़ान में दहशत, मौत से कुछ ही कदम दूर थे 175 मुसाफिर; सूझबूझ से कैसे बची सैकड़ों लोगों की जान?
सोमवार दोपहर रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब पटना से रांची आ रही इंडिगो की फ्लाइट को 4,000 फीट की ऊंचाई पर एक गिद्ध ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद पायलट ने तुरंत सूझबूझ दिखाई और इमरजेंसी लैंडिंग कर दी. विमान में सवार करीब 175 यात्री बाल-बाल बच गए, जबकि एयरबस 320 विमान को गंभीर नुकसान पहुंचा है.;
सोमवार दोपहर रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब पटना से रांची आ रही इंडिगो की फ्लाइट को 4,000 फीट की ऊंचाई पर एक गिद्ध ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद पायलट ने तुरंत सूझबूझ दिखाई और इमरजेंसी लैंडिंग कर दी. विमान में सवार करीब 175 यात्री बाल-बाल बच गए, जबकि एयरबस 320 विमान को गंभीर नुकसान पहुंचा है.
एयरपोर्ट निदेशक आर. आर. मौर्य के मुताबिक, 'घटना एयरपोर्ट से करीब 10-12 नॉटिकल मील दूर हुई। इंडिगो की फ्लाइट जैसे ही रांची के आसमान में दाखिल हुई, एक गिद्ध आकर उससे टकरा गया. विमान की नाक में डेंट आया है और अब इंजीनियरों की टीम जांच कर रही है.
घटना दोपहर 1:14 बजे की बताई जा रही है. राहत की बात ये रही कि सभी यात्री और क्रू मेंबर पूरी तरह सुरक्षित हैं. हालांकि इंडिगो एयरलाइन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
पहले भी झेल चुके हैं संकट
रविवार को ही रायपुर से दिल्ली जा रही एक इंडिगो फ्लाइट को धूलभरी आंधी के चलते हवा में कई बार चक्कर लगाने पड़े. लैंडिंग के ठीक पहले मौसम बिगड़ गया और पायलट को आखिरी मिनट में लैंडिंग टालनी पड़ी. हालांकि बाद में फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कर गई.
इसी तरह पिछले महीने दिल्ली से श्रीनगर जा रही फ्लाइट 6E2142 को भी हवा में भयानक तूफान का सामना करना पड़ा. पठानकोट के पास फ्लाइट को ओले और तूफानी हवाओं ने घेर लिया, जिस कारण पायलट को इमरजेंसी घोषित करनी पड़ी। पायलट ने पाकिस्तानी एयरस्पेस में घुसने की इजाजत भी मांगी, लेकिन इनकार कर दिया गया। फिर भी फ्लाइट सुरक्षित श्रीनगर पहुंच गई - लेकिन नोज रैडोम पूरी तरह डैमेज हो चुका था.