झारखंड में आज इंडिया ब्लॉक के विधायकों की बैठक, सरकार बनाने को लेकर मंथन, इस दिन सोरेन लेंगे शपथ
रविवार को राज्यपाल के समक्ष हेमंत सोरेन सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. संभावना है कि वह 26 नवंबर को झारखंड के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. इससे पहले सीएम आवास पर इंडिया गठबंधन के सभी नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होगी. इस दौरान हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुना जाएगा.;
Jharkhand Election Results: झारखंड में एक बार फिर से हेमंत सोरेने की पार्टी जेएमएम की सरकार बनने जा रही है. शनिवार (23 नवंबर) को विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा की गई. जिसमें इंडिया ब्लॉक को प्रचंड जीत मिली है. आज हेमंत सोरेन सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को राज्यपाल के समक्ष हेमंत सोरेन सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. संभावना है कि वह 26 नवंबर को झारखंड के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. इससे पहले सीएम आवास पर इंडिया गठबंधन के सभी नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होगी.
शपथ ग्रहण समारोह को लेकर मंथन
सूत्रों के मुताबिक आज मुख्यमंत्री आवास में अहम मीटिंग होने जा रही है, जेएमएम महासचिव विनोद कुमार पांडेय की ओर से आयोजित की गई है. इस दौरान हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुना जाएगा. आज इंडिया गठबंधन के विधायकों के साथ बैठक से पहले कांग्रेस विधायकों की मीटिंग होगी, जिसमें नई सरकार के स्वरूप और आकार पर चर्चा की जाएगी.
जीत पर क्यो बोले हेमंत सोरेन
झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत मिलने के बाद इंडिया गठबंधन खुशी से झूम उठा है. इस शानदार जीत पर हेमंत सोरेन ने कहा कि इंडिया गठबंधन की ऐतिहासिक जीत में झारखंड जीत गया. अब और मजबूती के साथ राज्य के हक-अधिकार के लिए काम होगा. सीएन सोरेन ने कहा, इंडिया ब्लॉक की एनडीए से लड़ाई में आधी आबादी से लेकर नौजवानों, पुरुषों, किसानों और मजदूरों ने उनका साथ दिया है. सभी जाति-धर्म के लोगों ने मताधिकार का उपयोग किया. इसकी ताकत को लोगों ने जन-जन तक पहुंचाया है. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि लोगों को विकास कार्यों के बारे में बताया. लोगों ने भरोसा दिखाया. हम दो तिहाई बहुमत से आगे हैं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की परीक्षा तो हमने सफलता से पास किया.
कैसा रहा चुनाव का रिजल्ट
झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को भारी बहुमत मिला. सीएम सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने 34 सीटों पर जीत हासिल की. कांग्रेस को 16 सीटों पर जीत मिली. सीपीआई एम ने दो सीटों को अपने नाम किया. इसके अलावा बीजेपी ने 21, आजसू ने 1, एलजेपी रामविलास ने 1, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने 1, जनता दल यूनाइटेड को 1 सीट पर जीत मिली है.