दुमका में खौफनाक वारदात! 17 साल की मासूम का सिर पेड़ से लटका मिला, धड़ जंगल में फेंका लव एंगल की आशंका
झारखंड में ऐसी दर्दनाक घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, जो महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल उठाती हैं. सरियाहाट थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच से लगता है कि यह हत्या बहुत सोच-समझकर की गई है. ऐसा प्रतीत होता है.;
झारखंड के दुमका जिले से एक बहुत ही दुखद और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां सरियाहाट थाना क्षेत्र के दिघी गांव में एक 17 साल की मासूम लड़की की सिर कटी हुई लाश मिली है. यह घटना इतनी भयानक है कि सुनकर किसी का भी दिल कांप जाए. पुलिस ने बताया कि लड़की का धड़ और सिर अलग-अलग जगहों पर पाए गए. सिर तो एक पेड़ से लटका हुआ था, जबकि धड़ जंगल में फेंका गया था. गुरुवार को गांव वालों ने यह खौफनाक मंजर देखा और तुरंत पुलिस को खबर दी. पुलिस वाले मौके पर पहुंचे और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सरियाहाट थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच से लगता है कि यह हत्या बहुत सोच-समझकर की गई है. ऐसा प्रतीत होता है कि हत्यारे पीड़िता के बहुत करीबी लोग थे, क्योंकि कोई बाहर का व्यक्ति इतनी आसानी से ऐसा नहीं कर सकता. पुलिस को शक है कि इसमें लव एंगल भी हो सकता है. लड़की के पिता ने चार नवंबर को थाने में शिकायत की थी कि उनकी बेटी को दो युवक भगा ले गए हैं. अब पुलिस उन दोनों युवकों की तलाश कर रही है और पूरे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है. गांव में मातम का माहौल है, लोग डरे हुए हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं.
पेड़ से लटकती मिली थी लाश
झारखंड में ऐसी दर्दनाक घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, जो महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल उठाती हैं. उदाहरण के लिए, साल 2022 में भी दुमका में एक 14 साल की आदिवासी लड़की की लाश पेड़ से लटकती मिली थी. आरोपी अरमान अंसारी ने कथित तौर पर उसका रेप किया और फिर हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिया था. यह मामला पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना था और लोगों ने सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन ऐसे मामलों से इलाके में डर का माहौल बना रहता है.
कोडरमा जिले का मामला
एक और पुराना मामला कोडरमा जिले का है, जहां फरवरी 2025 में एक लड़की की सिर कटी लाश नदी किनारे बालू में दबी मिली थी. जांच में पता चला कि लड़की के पिता मदन पांडेय और उसके दो भाइयों ने ही उसकी हत्या की थी. वजह थी कि लड़की का किसी लड़के से अफेयर था और परिवार को यह पसंद नहीं था.उन्होंने लड़की को मार डाला, सिर और हाथ काटकर अलग कर दिए और शव को छिपा दिया. पुलिस ने पिता और दोनों भाइयों को गिरफ्तार किया. यह ऑनर किलिंग का मामला था, जो परिवार की तथाकथित इज्जत के नाम पर कितनी क्रूरता दिखाता है. ऐसे मामले समाज में लड़कियों की आजादी पर कितना दबाव डालते हैं, यह सोचने वाली बात है.
झकझोरती हैं ऐसी घटनाएं
ये सभी घटनाएं बताती हैं कि झारखंड में लड़कियों की सुरक्षा अभी भी एक बड़ी चुनौती है. पुलिस को चाहिए कि ऐसे मामलों में जल्दी से जल्दी आरोपियों को पकड़कर सख्त सजा दिलवाए, ताकि दूसरों को सबक मिले. पीड़ित परिवारों को न्याय मिलना चाहिए और समाज को भी जागरूक होना पड़ेगा कि प्यार या रिश्तों के नाम पर हिंसा कभी समाधान नहीं है.