होली जुलुस को रोका और किया पथराव, गिरिडीह में हुई हिंसा में फूंकी दुकानें और गाड़ियां; कई घायल

गिरिडीह के घोड़थम्भा में होली जुलूस के दौरान दो गुटों में झड़प हुई, जिसमें पथराव और आगजनी हुई. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर स्थिति को नियंत्रण में लिया. फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई, और इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई. जिला प्रशासन ने उपद्रवियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की बात कही. स्थिति अब शांतिपूर्ण बनी हुई है.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 15 March 2025 7:23 AM IST

गिरिडीह (झारखंड) के घोड़थम्भा में होली के दिन दो गुटों के बीच झड़प के बाद तनाव की स्थिति बन गई. होली जुलूस के दौरान पथराव की घटना हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए. कुछ दुकानों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. बढ़ते विवाद को देखते हुए जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में करने की कोशिश की.

स्थानीय पुलिस और एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने शुरुआत में भीड़ को शांत करने की कोशिश की, लेकिन हिंसा जारी रही. इसके बाद गिरिडीह एसपी डॉ. विमल कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर उपद्रवियों को खदेड़ने का निर्देश दिया. इसके बावजूद दोनों पक्षों के बीच तनाव बना रहा, जिससे प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी पड़ी.

झड़प का लगाया जा रहा पता

पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद हालात को नियंत्रण में किया. आगजनी को रोकने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम बुलाई गई और इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया. जिला प्रशासन ने आसपास के थानों को भी अलर्ट कर दिया, ताकि स्थिति को और बिगड़ने से रोका जा सके. घटना को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि झड़प की असली वजह का पता लगाया जा रहा है. दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने की अपील की गई है. असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि उपद्रव करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

गिरिडीह की डिप्टी डेवलपमेंट कमिश्नर स्मिता कुमारी ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, लेकिन अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, ताकि कोई अप्रिय घटना दोबारा न हो. पुलिस की कड़ी निगरानी के चलते अब इलाके में शांति बनी हुई है.

Similar News