ज्यादा मत कूदो, कमीशन कितना लिया? झारखंड हाईकोर्ट के जज ने कोर्ट में IAS अफसर को लताड़ा, वीडियो हुआ वायरल

झारखंड हाईकोर्ट में जमीन मुआवज़े से जुड़ी सुनवाई के दौरान एक जज ने IAS अधिकारी को भ्रष्टाचार के शक में कड़ी फटकार लगाई। अधिकारी ने मुआवज़े की राशि पर आपत्ति जताई थी, जबकि राज्य सरकार ने इसे पहले ही तय कर दिया था। जज ने अधिकारी से उसकी मंशा पर सवाल उठाए, कमीशन लेने का आरोप लगाया और यहां तक कि उसे "बंदर" कहकर तंज कसा।;

( Image Source:  Meta AI: Representative Image )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 19 Oct 2025 6:19 PM IST

आज के दौर में जब आम जनता अक्सर यह सोचती है कि ताकतवर अधिकारी और अफसर जवाबदेह नहीं होते, ऐसे में झारखंड हाईकोर्ट से सामने आया एक वीडियो न्याय व्यवस्था की मजबूती की मिसाल बनकर उभरा है.

एक कोर्टरूम की कार्यवाही का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक जज ने एक IAS अधिकारी को जमकर फटकार लगाई. कारण था सरकारी मुआवज़े में हस्तक्षेप और भ्रष्टाचार की आशंका.

कोर्टरूम में हाईवोल्टेज ड्रामा

झारखंड हाईकोर्ट में एक केस की सुनवाई के दौरान ऐसा कुछ हुआ जिसने पूरे देश का ध्यान खींचा. मामला जमीन अधिग्रहण और मुआवज़े से जुड़ा था. याचिकाकर्ता को राज्य सरकार की ओर से मुआवज़ा तय किया गया था, लेकिन एक IAS अधिकारी ने इस पर आपत्ति जताई.

इस पर जज का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने सख्त लहजे में अफसर से सवाल पूछा कि 'राज्य सरकार ने मुआवज़ा तय किया है, आप कौन होते हैं उस पर आपत्ति जताने वाले? इसके बाद उन्होंने अधिकारी पर कमीशन लेने का आरोप भी लगाए 'आप कितना कमीशन लेते हैं? अब तक कितना ले चुके हैं?'

'बंदर की तरह मत कूदो'-जज की तीखी टिप्पणी

जज साहब यहीं नहीं रुके. उन्होंने अफसर को ‘बंदर’ तक कह डाला. उन्होंने कहा कि 'जब राज्य सरकार कुछ तय करती है, तब ऐसे मत कूदो जैसे बंदर अपना हिस्सा लेने आ गया हो.' यह टिप्पणी सुनते ही कोर्टरूम में सन्नाटा छा गया और अब यही बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

FIR की चेतावनी और अफसर की घबराहट

कोर्ट की कार्यवाही के दौरान जज ने यह भी चेतावनी दी कि यदि अधिकारी का रवैया यूं ही रहा, तो उनके खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू की जाएगी. उन्होंने पूछा कि 'क्या आपके इसमें निजी हित जुड़े हैं? ये जनता का पैसा है, इसे यूं बर्बाद नहीं किया जा सकता है.' हालांकि वीडियो में IAS अफसर का नाम या पद सामने नहीं आया है, लेकिन उनके रिएक्शन से साफ पता चल रहा है कि वह काफी अनकंफर्टेबल हो गया था.

सोशल मीडिया पर जनता का रिएक्शन

इस वीडियो के सामने आने के बाद आम लोग सोशल मीडिया पर जज की तारीफ करते नहीं थक रहे. एक यूज़र ने लिखा 'अगर देश के हर जज इतने मजबूत हों, तो भ्रष्टाचार 24 घंटे में खत्म हो सकता है.' दूसरे ने कहा 'संविधान के सामने कोई नेता, अफसर या कलेक्टर नहीं टिकता. जज साहब को सलाम.' एक अन्य यूज़र ने कमेंट में कहा 'चेहरे पर कोई पछतावा नहीं, घमंड और रूखापन साफ दिख रहा है.'

Similar News