मैं हेमंत सोरेन... चौथी बार ली झारखंड के सीएम की शपथ

हेमंत सोरेन ने चौथी बार झारखंड के सीएम पद की शपथ ली है. सीएम की शपथ लेने के साथ ही वह राज्य के 14वें मुख्यमंत्री बन गए हैं. इससे पहले अर्जुन मुंडा और शिबू सोरेन तीन तीन बार चुके हैं. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने मोरहाबादी में शपथ दिलवाई.;

Curated By :  नवनीत कुमार
Updated On : 28 Nov 2024 5:59 PM IST

हेमंत सोरेन ने चौथी बार झारखंड के सीएम पद की शपथ ली है. सीएम की शपथ लेने के साथ ही वह राज्य के 14वें मुख्यमंत्री बन गए हैं. इससे पहले अर्जुन मुंडा और शिबू सोरेन तीन तीन बार चुके हैं. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने मोरहाबादी में शपथ दिलवाई.

शपथ ग्रहण के मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सांसद राहुल गांधी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राज्यसभा सांसद राघव चड्डा, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, राजेडी नेता तेजस्वी यादव, तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन समेत कई बड़े नेता मौजूद थे.

Full View

शपथ ग्रहण में पहुंचने से पहले उन्होंने अपने पिता शिबू सोरेन से मुलाकात की. उन्होंने लिखा, "अबुआ सरकार के शपथ ग्रहण से पहले आदरणीय बाबा दिशोम गुरुजी और मां का आशीर्वाद लिया."

किसे मिली कितनी सीटें

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन यानी झारखंड मुक्ति मोर्चा और उसकी सहयोगी पार्टी कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज की. कुल 81 सीटों वाली झारखंड विधानसभा में JMM-कांग्रेस गठबंधन ने 56 सीट पाकर बहुमत हासिल किया. इसमें सबसे ज्यादा झारखंड मुक्ति मोर्चा को 34 सीटें मिली. कांग्रेस को 16 सीटें, राष्ट्रीय जनता दल को चार और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को दो सीटें मिली.

बरहेट सीट से तीसरी बार बने विधायक

हेमंत सोरेन ने बरहेट सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था, जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के गमलियल हेम्ब्रम को 39,791 वोटों के बड़े अंतर से हराया. 2014 और 2019 के चुनाव में भी हेमंत सोरेन ने जीत कर की है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को केवल 24 सीटें मिलीं.

Similar News