झारखंड चुनाव से पहले INDIA गठबंधन में पड़ रही दरार! RJD के बाद हेमंत सोरेन कांग्रेस से नाराज

INDIA गठबंधन ने चुनाव से पहले विपक्ष के इंडिया गठबंधन ने हाल ही में सीटों के बंटवारे की जानकारी शेयर की. जिसके बाद से गठबंधन के अंदर मनमुटाव देखने को मिल रहा है. सीएम सोरेन कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व से नाराज हैं. उन्होंने कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से बातचीत की और सीट बंटवारे को लेकर कुछ असहमति जताई है.;

( Image Source:  Credit- ANI )

Jharkhand Election 2024: आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है. चुनाव से पहले विपक्ष के इंडिया गठबंधन ने हाल ही में सीटों के बंटवारे की जानकारी शेयर की. जिसके बाद से गठबंधन के अंदर मनमुटाव देखने को मिल रहा है. अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कांग्रेस ने नाराज हो गए हैं.

गठबंधन के सीट शेयरिंग के बाद कुछ दलों के बीच सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बन रही है. झारखंड के सीएम सोरेन की जेएमएम पार्टी कांग्रेस के फैसले से खुश नहीं लग रही है.

कांग्रेस से नाराज हैं सीएम सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को एलान किया कि उनकी पार्टी और कांग्रेस राज्य की 81 सीटों में से 70 सीट पर चुनाव लड़ेगी और बाकी सीटों पर गठबंधन को जगह दी जाएगी. जेएमएम के सूत्रों के मुताबिक सीएम सोरेन कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व से नाराज हैं. उन्होंने कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से बातचीत की और सीट बंटवारे को लेकर कुछ असहमति जताई है. वेणुगोपाल ने बताया कि जेएमएम के कोटे से आरजेडी को अधिक सीटें दी जानी चाहिए. इसके बाद बातचीत खत्म हो गई, लेकिन सोरेन नाखुश दिखे.

जेएमएम दूर करेंगी मनमुटाव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी ने 3 सीटों की मांग की थी. जेएमएम नेता ने कहा कि आरजेडी ने इस पर सहमति नहीं जताई और अब वे चाहते हैं कि हम उन्हें समायोजित करें. हम दोनों के बीच नाराजगी को दूर करने की कोशिश करेंगे. वहीं कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि हरियाणा चुनाव हमारे पक्ष में नहीं होने के कारण जेएमएम हम पर दवाब बना रही है.

आरजेडी से शुरू हुआ टकरार

इंड़िया गठबंधन के सीट बंटवारे के कुछ घंटे बाद आरजेडी सांसद ने कुछ ऐसा किया कि गठबंधन में टकरार शुरू हो गई. आरजेडी से राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि निर्णय एकतरफा था. हमनें अधिक सीट की मांग की थी. उन्होंने कहा कि 12-13 सीटों से कम तो उनकी पार्टी को स्वीकार ही नहीं है. झा ने दावा किया कि राजद का 18-20 निर्वाचन क्षेत्र में गढ़ है.

भाजपा को हारने का लक्ष्य

आरजेडी नेता मनोज झा ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमारा एकमात्र उद्देश्य भाजपा को हराना है, हम भारत ब्लॉक किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचने देंगे. चाहे पार्टी चुनावों में अकेले जाने का फैसला क्यों न कर ले, लेकिन वह 60-62 निर्वाचन क्षेत्रों में इंडिया गंठबंधन के उम्मीदवारों का समर्थन करेगी.

Similar News