गैंगस्टर अमन साहू का FB अकाउंट अब भी एक्टिव, रामनवमी को लेकर किया गया पोस्ट; जांच में जुटी पुलिस
Aman Sahu FB Account: गैंगस्टर अमन साहू की एनकाउंटर में मौत के बाद भी उसका फेसबुक अकाउंट अभी भी एक्टिव है. जिसमें जय श्री राम... स्तृतिशेष-Aman Shahu लिखा था. एजेंसी ने पलामू के चैनपुरी पुलिस स्टेशन में रजिस्टर केस के आधार पर एनकाउंटर के संबंध में नया मामला दर्ज किया है. इस संबंध में शिकायत एटीएस ऑफिसर प्रमोद कुमार सिंह के बयान पर दर्ज की गई है.;
Aman Sahu FB Account: झारखंड में पिछले महीने गैंगस्टर अमन साहू की एटीएस एनकाउंटर में हत्या कर दी गई थी. उसकी मौत को कई दिन हो गए हैं, लेकिन का फेसबुक अकाउंट अभी भी एक्टिव है. उसके अकाउंट से लगातार पोस्ट की जा रही है. 6 अप्रैल रामनवमी के अवसर पर एक पोस्ट शेयर की गई. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि वह कौन है जो ये पोस्ट रहा है.
रामनवमी पर गैंगस्टर के फेसबुक हैंडल से दो पोस्ट वाली पोस्ट की गई, जिसमें जय श्री राम... स्तृतिशेष-Aman Shahu... यह पोस्ट दिन के करीब 12 बजकर 50 मिनट पर शेयर की गई. इस मामले से सब दंग हो गए हैं. साहू की मौत 11 मार्च को पलामू एनकाउंटर में हुई थी.
CID करेगी एनकाउंटर की जांच
हाल ही में खबर सामने आई थी कि साहू के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने की जांच सीआईडी करेगी. एजेंसी ने पलामू के चैनपुरी पुलिस स्टेशन में रजिस्टर केस के आधार पर एनकाउंटर के संबंध में नया मामला दर्ज किया है. इस संबंध में शिकायत एटीएस ऑफिसर प्रमोद कुमार सिंह के बयान पर दर्ज की गई है. जिसमें सामने आया कि एनआईए के केस में पेशी के लिए लाने के दौरान अमन साहू के आदमी उसे छुड़ाने की कोशिश की थी और पुलिस की गाड़ी पर बम से हमला भी किया था.
साहू अपने गैंग के लोगों के साथ भाग रहा था, तभी पुलिस ने उस पर गोली चला दी और वह मारा गया. बदमाशों ने पुलिस पर भी फायरिंग की थी. इसलिए बचाव में वह मारा गया. डीजीपी के आदेश के बाद सीआई़डी ने इस केस में जांच टेक ओवरकर ली है. सीआईडी के इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों पूरे मामले की जांच करेंगे.
साहू की मौत पर बिश्नोई ने किया था पोस्ट
अमन साहू की मौत के बिश्नोई ने लिखा है कि दो दिन पहले अमन साहू का पुलिस एनकाउंटर हुआ. ये हमारा भाई था और हम अपने भाई अमन साहू की लड़ाई लड़ेंगे. यह जो हुआ बहुत गलत हुआ है, जल्द ही सबका हिसाब होगा. बता दें कि साहू को झारखंड का लॉरेंस बिश्नोई कहा जाता था. इलाके में उसका खौफ भी देखने को मिलता था.