झारखंड विधानसभा चुनाव में एमएस धोनी की एंट्री! इस भूमिका में आएंगे नजर

MS Dhoni: पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वोटरों को वोट डालने के लिए प्रेरित करने का काम करेंगे. चुनाव आयोग ने उन्हें झारखंड चुनाव के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. भारत के स्टार किक्रेटर रहे धोनी की लोकप्रियता को देखकर चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है..;

Jharkhand assembly elections 2024
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On :

Jharkhand assembly election: पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को चुनाव आयोग ने आगामी झारखंड चुनाव के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. वह अब चुनाव से पहले वोटरों को अपने अधिकार और कर्तव्य के लिए जागरूक करते नजर आएंगे.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार ने रांची में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इसकी घोषणा की है. उन्होंने कहा, 'महेंद्र सिंह धोनी ने चुनाव आयोग को अपनी तस्वीर के इस्तेमाल के लिए अपनी सहमति दे दी है. हम आगे के लिए उनके संपर्क में हैं. महेंद्र सिंह धोनी मतदाताओं को एकजुट करने के लिए काम करेंगे.'

वोटर्स के हीरो बनेंगे एमएस धोनी

मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से एमएस धोनी स्वीप (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी) कार्यक्रम के तहत मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए काम करेंगे. चुनाव आयोग धोनी की लोकप्रियता को देखते हुए लोगों और विशेषकर युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करना चाहता है.

IPL में दिखेगी धोनी का जलवा?

धोनी ने 2025 और उसके बाद भी आईपीएल में खेलने को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने अगले कुछ सालों तक क्रिकेट खेलने की बात कही है, ताकि वह खुद को फिट रख सके. धोनी न केवल आईपीएल 2025 के लिए, बल्कि अन्य मैचों का भी हिस्सा हो सकते हैं. ऐसी भी उम्मीद की जा रही है कि 5 बार आईपीएल जीतने वाले कप्तान होने के नाते वह अपना खेल बरकरार रखेंगे. 

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024

झारखंड में 13 नवंबर से शुरू होने वाले पहले चरण के चुनाव में कुल 43 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा. भाजपा झारखंड विधानसभा चुनाव ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU), जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के साथ गठबंधन में लड़ेगी. भाजपा 68 सीटों पर, AJSU 10 सीटों पर, जेडी-यू दो सीटों पर और लोजपा एक सीट पर चुनाव लड़ेगी.

जेएमएम मुख्य रूप से कांग्रेस के साथ गठबंधन में है. जेएमएम और कांग्रेस 81 विधानसभा सीटों में से 70 पर चुनाव लड़ेंगे, जबकि शेष 11 सीटें राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और अन्य सहयोगियों को आवंटित की जाएगी. झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को चुनाव हो रहे हैं और इसके नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

Similar News