झारखंड में 24 जिलों की 81 विधनासभा सीटें साधने को BJP तैयार, यह है मास्टर प्लान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय झारखंड दौरे के दौरान दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर जिला साहीबागंज में आयोजित बीजेपी की 'परिवर्तन यात्रा' को हरी झंडी दिखाने पहुंचने वाले हैं. वहीं इस यात्रा के दौरान 5400 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 24 जिलों की 81 विधानसभा सीटें कवर करने का लक्ष्य BJP ने तय किया.;

अमित शाह का झारखंड दौराः फोटो- ANI

झारखंडः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय झारखंड दौरे के दौरान दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर जिला साहीबागंज में आयोजित बीजेपी की 'परिवर्तन यात्रा' को हरी झंडी दिखाने पहुंचने वाले हैं. प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार अमित शाह सबसे पहले भोगनाडीह जाएंगे. यहां संथाल विद्रोह के नेताओं और कान्हू की जन्मस्थली है.

वहीं इसके बाद वह दोपहर 1.30 बजे साहिबगंज के पुलिस लाइन मैदान में परिवर्तन सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाह गिरिडीह में झारखंड धाम जाएंगे, जहां वह धनबाद डिवीजन में यात्रा का शुभारंभ करने के लिए दोपहर करीब 3.45 बजे एक और सार्वजनिक बैठक को संबोधित करने वाले हैं.

BJP ने तैयार की योजनाएं

राज्य में मौजूदा JMM सरकार की विफलताओं को उजागर करने के लिए इस यात्रा का शुभारंभ करने वाली है. इसी क्रम में BJP ने झारखंड के विभिन्न संभागों - संथाल परगना, पलामू, उत्तरी छोटानागपुर, दक्षिणी छोटानागपुर और कोल्हान में छह "परिवर्तन यात्राएं" शुरू करने की योजना बनाई है. वहीं यह यात्रा 3 अक्टूबर तक जारी रहने वाली है. इस समय सीमा तक पार्टी को यह उम्मीद है कि वह 5,400 किलोमीटर और राज्य के 24 जिलों के सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी. वहीं भाजपा ने यात्रा के दौरान भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित लगभग 50 राष्ट्रीय और राज्य स्तर के नेताओं को तैनात करने की योजना बनाई है.

जारी है चुनावी माहौल

इस समय झारखंड राज्य में चुनावी माहौल जारी है. पक्ष और विपक्ष जी तोड़ मेहनत के साथ कुर्सी हासिल करने की इस रेस में जुटा हुआ है. इसी क्रम में पक्ष और विपक्ष लगातार राज्य में रैलियां कर जनता को साधने की पूरी कोशिशों में जुटे हैं. बता दें कि गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी एक रैली को संबोधित करते हुए चेतावनी देते हुए गृह मंत्री अमित शाह की रैली पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि गिद्धों का झुंड” झारखंड आ रहा है, जो राज्य पर मंडरा रहा है “आप गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के नेताओं को गांव-गांव और पंचायत का दौरा करते देखेंगे.” CM सोरेन ने कहा कि पंचायत के बाद, जाति और धर्म के नाम पर सांप्रदायिक तनाव फैलाना,” सीएम ने भाजपा को “बाहरी लोगों” की पार्टी के रूप में चित्रित करते हुए कहा

Similar News