7 लाख का इनामी, गैंगवार का बादशाह, कौन है मैनपाल बादली, जिसका STF ने किया गेम ओवर

सालों से पुलिस गैंगस्टर मैनपाल बादली की तलाश में थी. अब STF के हाथ बड़ी सफलता लगी. जहां 7 लाख के इनामी मैनपाल को कंबोडिया से वापस भारत लाया गया. बदमाश और उसके गैंग की गतिविधियों से लोग सालों से दहशत में जी रहे थे.;

( Image Source:  Meta AI: Representative Image )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 19 Oct 2025 6:10 PM IST

हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने हाल ही में एक बड़ी सफलता हासिल की है. जिस नाम से हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में लोग सहम जाते थे, वह अब पुलिस की गिरफ्त में है. हम बात कर रहे हैं कुख्यात गैंगस्टर मैनपाल बादली की, जिसे कंबोडिया से भारत प्रत्यर्पित किया गया है.

हरियाणा पुलिस ने मैनपाल पर 7 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. लंबे समय से उसकी तलाश जारी थी. आखिरकार STF और केंद्रीय एजेंसियों ने मिलकर कंबोडिया में एक जॉइंट ऑपरेशन चलाया. करीब 10 दिन पहले उसे पकड़ लिया गया. चलिए जानते हैं कभी मकैनिक का काम करने वाला यह साधारण युवक कैसे “मोस्ट वांटेड” अपराधी बना?

मैकेनिक से गैंगस्टर बनने तक का सफर

मैनपाल का जन्म हरियाणा के बादली गांव के एक साधारण परिवार में हुआ. शुरुआती दिनों में उसकी पहचान एक मेहनती मैकेनिक की थी, जो ट्रैक्टर रिपेयर सीख रहा था. लेकिन साल 2000 उसकी जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. चाचा की हत्या ने उसके अंदर बदले की आग भड़का दी और यहीं से उसने जुर्म की दुनिया की राह पकड़ ली. धीरे-धीरे उसका नाम अपराध की गलियों में गूंजने लगा.

अपराध की काली दुनिया में एंट्री

बदले की शुरुआत हत्या से हुई, लेकिन धीरे-धीरे यह उसका पेशा बन गया. फिरौती, गैंगवार और आपराधिक साजिशें उसके रोज़मर्रा के काम हो गए. पुलिस फाइलों में उसके खिलाफ दर्ज मामलों की लंबी लिस्ट तैयार हो गई. इतना ही नहीं, जेल के पीछे रहते हुए भी उसने गैंग को एक्टिव रखा और कई वारदातों को अंजाम दिया.

पैरोल से आज़ादी और विदेश भागने की चाल

29 अगस्त 2018 को जब मैनपाल पैरोल पर बाहर आया, तो पुलिस को लगा कि शायद वह सुधरेगा. लेकिन उसने भारत छोड़ कंबोडिया का रास्ता पकड़ लिया. वहीं से उसने अपने जुर्म का साम्राज्य खड़ा किया. हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में उसके गुर्गे एक्टिव रहे और वह विदेश में बैठकर गैंग को ऑपरेट करता रहा. उसके इशारों पर गैंगवार, हत्या और फिरौती जैसी वारदातें होती थीं. इतना ही नहीं, जेल में रहते हुए भी मैनपाल अपराध की दुनिया से जुड़ा रहा और उस पर हत्या के कई आरोप लगे

कितना खतरनाक था मैनपाल?

मैनपाल का नाम हरियाणा के टॉप गैंगस्टरों में शुमार हो चुका था. उसके गैंग पर हत्या, फिरौती और आपराधिक साजिश जैसे संगीन आरोप दर्ज हैं। अंदाजा लगाइए, जेल की सलाखों में रहते हुए भी उसने एक हत्या करवाई थी. यही वजह है कि पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में वह नंबर-1 पर था.

Similar News