कौन है इशांत उर्फ ईशू गांधी जिसने एल्विश यादव के घर पर की थी फायरिंग? जानें क्राइम कुंडली

यूट्यूबर एल्विश यादव के घर फायरिंग करने वाला बदमाश इशांत उर्फ ईशू गांधी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. फरीदाबाद में एनकाउंटर के दौरान उसके पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के अनुसार, ईशू कुख्यात गैंग से जुड़ा रहा है और कई वारदातों में वांछित था. अब उससे पूछताछ कर गिरोह और हमले की साजिश का खुलासा होगा.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव के घर पर हुई फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. गुरुग्राम सेक्टर-57 स्थित उनके घर के बाहर नकाबपोश बदमाशों ने गोलियां बरसाई थीं. इस सनसनीखेज वारदात के बाद से पुलिस की कई टीमें हमलावरों की तलाश में लगी हुई थीं. अब इस केस में पहली बड़ी सफलता मिली है.

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक आरोपी को दबोच लिया है. उसका नाम इशांत गांधी उर्फ ईशू है, जो फरीदाबाद का रहने वाला है. पुलिस और आरोपी के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई जिसमें ईशू के पैर में गोली लगी. उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बाकी के चार आरोपियों की तलाश जारी है और इस गिरफ्तारी से गैंग की पूरी साजिश का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.

कौन है इशांत उर्फ ईशू गांधी?

इशांत गांधी उर्फ ईशू फरीदाबाद की जवाहर कॉलोनी का रहने वाला है. वह कई आपराधिक वारदातों में वांछित रहा है और पुलिस के रडार पर लंबे समय से था. बताया जा रहा है कि वह कुख्यात अपराधियों से जुड़ा हुआ है और हथियारबंद गिरोह के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देता रहा है. एल्विश यादव के घर पर फायरिंग की घटना के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.

कैसे पकड़ा गया?

22 अगस्त की सुबह करीब 4 से 4:30 बजे के बीच फरीदाबाद के फरीदपुर गांव के पास पुलिस ने घेराबंदी की. जैसे ही ईशू को भनक लगी, उसने ऑटोमेटिक पिस्टल से पुलिस पर करीब आधा दर्जन फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें ईशू के पैर में गोली लगी. इसके बाद पुलिस ने उसे दबोचकर अस्पताल में भर्ती कराया. मुठभेड़ का वीडियो भी सामने आया है जिसमें आरोपी घायल हालत में पुलिस की गिरफ्त में दिख रहा है.

पुलिस ने क्या क्या बताया?

गुरुग्राम क्राइम ब्रांच के डीसीपी मुकेश मल्होत्रा ने बताया कि आरोपी ईशू पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं. वारदात के पीछे ‘भाऊ गैंग’ का नाम सामने आ रहा है, जिसने एल्विश यादव के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि बाकी बदमाशों और गैंग नेटवर्क का पता लगाया जा सके. पुलिस का दावा है कि जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी होगी.

क्या है क्राइम कुंडली?

ईशांत उर्फ ईशू गांधी का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा है. वह पहले भी कई गंभीर वारदातों में शामिल रह चुका है. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, उसके खिलाफ लूट, मारपीट और अवैध हथियार रखने जैसे केस दर्ज हैं. वह अपराध की दुनिया में सक्रिय गिरोह से जुड़ा रहा है और गैंगवार में भी शामिल रहा है. एल्विश यादव के घर पर हुई फायरिंग के पीछे भी इसी गैंग की भूमिका मानी जा रही है.

Similar News