Begin typing your search...

Elvish Yadav के जान का दुश्मन कौन? सामने आया नाम, हिमांशु भाऊ-नीरज फरीदपुरिया ने ली फायरिंग की जिम्मेदारी

एल्विश यादव एक मशहूर यूट्यूबर, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और हाल ही में 'बिग बॉस' ओटीटी 2 के विजेता रह चुके हैं. वे अपनी कॉमिक वीडियो, रिलेटेबल कंटेंट और मज़ाकिया अंदाज़ के लिए युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हैं. लेकिन 17 अगस्त की रविवार उनके घर के बाहर गोलीबारी हुई और आरोपी फरार हो गए.

Elvish Yadav के जान का दुश्मन कौन? सामने आया नाम, हिमांशु भाऊ-नीरज फरीदपुरिया ने ली फायरिंग की जिम्मेदारी
X
( Image Source:  elvish_yadav )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 17 Aug 2025 11:59 AM IST

रविवार की सुबह गुरुग्राम में बड़ा हंगामा मच गया, जब विवादों से घिरे यूट्यूबर और 'बिग बॉस' के विनर एल्विश यादव के घर के बाहर अज्ञात लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 5:30 से 6:00 बजे के बीच हुई. बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार तीन बदमाश आए थे और उन्होंने घर के बाहर खड़े होकर करीब दो दर्जन से ज़्यादा गोलियां दागीं. वहीं खबर आ रही है कि विदेश में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ और नीरज फरीदपुरिया ने एल्विस यादव के घर फायरिंग की जिम्मेदारी ली

गोलीबारी के बाद हमलावर तुरंत ही मौके से भाग निकले. गनीमत रही कि इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ. गोलियों की आवाज से पूरे इलाके में दहशत फैल गई और स्थानीय लोग भी घरों से बाहर निकल आए. सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. मामले को लेकर जांच की जा रही है तो वहीं सोशल मीडिया में हल्ला मच गया है कि आखिर एल्विश यादव की जान का दुश्मन कौन हो सकता है?

एल्विश यादव के घर पर फायरिंग को लेकर पुलिस ने क्या बताया?

आज सुबह करीब 5:30 से 6 बजे के बीच अज्ञात बदमाशों ने गुरुग्राम के सेक्टर-56 थाना क्षेत्र में स्थित यूट्यूबर एल्विश यादव के आवास पर फायरिंग की. घटना के समय एल्विश यादव अपने फ्लैट पर मौजूद नहीं थे. वह घर की दूसरी मंज़िल पर रहते हैं, जहां यह वारदात हुई.

गुरुग्राम पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और जांच जारी है. शुरुआती जांच में पता चला है कि यह घटना तीन लोगों द्वारा की गई, जो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे. पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

जांच कर रही है पुलिस

पुलिस ने इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है. फोरेंसिक टीम भी मौके पर बुलाई गई है, ताकि गोलियों के खोखे और अन्य सबूत इकट्ठा किए जा सकें. फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि गोलीबारी के पीछे कौन लोग शामिल थे और उनकी मंशा क्या थी. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है. इस पूरे मामले ने इलाके के लोगों और एल्विश यादव के फैंस के बीच चिंता और सनसनी फैला दी है.

कौन हैं एल्विश यादव

एल्विश यादव एक मशहूर यूट्यूबर, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और हाल ही में 'बिग बॉस' ओटीटी 2 के विजेता रह चुके हैं. वे अपनी कॉमिक वीडियो, रिलेटेबल कंटेंट और मज़ाकिया अंदाज़ के लिए युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हैं. 14 सितंबर 1997 को गुरुग्राम (हरियाणा) में जन्में एल्विश ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल, गुरुग्राम से की और बाद में हंसराज कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से कॉमर्स विषय में ग्रेजुएशन किया. एल्विश ने 2016 में यूट्यूब पर वीडियो बनाना शुरू किया. उनकी डायलॉग डिलीवरी और देसी अंदाज़ ने उन्हें खास पहचान दिलाई. उनके दो बड़े चैनल हैं - Elvish Yadav Vlogs (लाइफ़स्टाइल और ट्रेवल से जुड़े व्लॉग्स), Elvish Yadav (कॉमेडी और एंटरटेनमेंट वीडियो).

पहले भी विवादों में रहा है नाम

एल्विश के पास इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर करोड़ों फॉलोअर्स हैं. उनकी अपनी फैन आर्मी है जिसे 'एल्विशियन' कहा जाता है. वे युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हैं और सोशल मीडिया पर हर ट्रेंड में उनका नाम शामिल रहता है. एल्विश यादव का नाम कई बार विवादों में भी रहा है. 'बिग बॉस' के बाद उनकी लोकप्रियता इतनी बढ़ गई कि कई बार उनके बयान और गतिविधियां चर्चा में रहे. हाल ही में उनका नाम एक स्नेक वेनम केस (सांप का ज़हर सप्लाई करने) से भी जुड़ा था, जिसके चलते उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ा.

अगला लेख