'हमारे लिए राजनीति विकल्प नहीं, जरूरत', विनेश फोगाट ने राजनीति में आने को लेकर खोले राज

इंडिया टुडे टीवी के साथ एक विशेष इंटरव्यू में विनेश फोगाट ने राजनीति में प्रवेश करने के अपने फैसले, कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने का फैसला क्यों किया और हरियाणा के लिए उनका विजन क्या है, इस बारे में विस्तार से बात की. फोगाट ने कहा हर क्षेत्र में शुरुआत कठिन होती है, राजनीति भी अलग नहीं है, मैं सीखूंगी और खुद को ढालूंगी".;

Photo Credit- ANI

हरियाणा : रेसलिंग चैंपियन विनेश फोगाट, जो अपने कौशल के लिए जानी जाती हैं, अब राजनीति में कदम रख रही हैं हरियाणा के जींद में जुलाना निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने जा रही विनेश ने कहा कि उनका राजनीति में आना उनकी इच्छा से नहीं, बल्कि मजबूरी से है.

इंडिया टुडे टीवी के साथ एक इंटरव्यू में, विनेश ने बताया, "2024 ओलंपिक के बाद, हालात ने मुझे चुनाव लड़ने के लिए मजबूर किया लोगों ने मुझसे कहा कि मैं उनके लिए और उनके बच्चों के भविष्य के लिए आगे आऊं". उनका यह फैसला उन पहलवानों के विरोध के बाद लिया गया, जिन्होंने न्याय के लिए संघर्ष किया, लेकिन सफल नहीं हो सके.

न्याय की खोज

विनेश उन पहलवानों में से थीं, जिन्होंने भारतीय रेसलर महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण सिंह के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध किया था उन्होंने कहा, "हमने लड़ाई लड़ी, लेकिन हमें केवल अपमान मिला क्या मुझे ओलंपिक में न्याय मिला? नहीं इसलिए राजनीति में आना जरूरी था".

जब भाजपा ने पहलवानों के विरोध को राजनीति से जोड़ने की कोशिश की, तो विनेश ने स्पष्ट किया, "हमारे आंदोलन की शुरुआत में भाजपा के नेताओं ने अनुमति दी थी. इसका मतलब है कि भाजपा इस मुद्दे पर खुद विभाजित है" उन्होंने कहा कि जब पहलवानों ने दोबारा आंदोलन किया, तो भाजपा ने कुछ नहीं किया और उनकी बातों को अनसुना किया.

विनेश ने कहा, "कोई भी महिला राजनीति में आने के लिए सड़कों पर नहीं उतरेगी मैं एक सफल खिलाड़ी हूं, अगर चाहती तो पहले भी राजनीति में आ सकती थी" उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि जब उन्होंने अपना विरोध बढ़ाया, तब भी भाजपा ने कोई कार्रवाई नहीं की.

नई राजनीति की कठिनाइयां

राजनीति में आने को लेकर विनेश ने कहा, "हर क्षेत्र में शुरुआत कठिन होती है, जैसे कुश्ती में राजनीति भी अलग नहीं है, लेकिन मैं सीखूंगी और खुद को ढालूंगी".

विनेश ने स्वीकार किया कि सबसे बड़ी चुनौती लोगों को जानना और उनकी जरूरतों को समझना है. जुलाना क्षेत्र को चुनने पर उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस नेतृत्व का निर्णय था, उनका नहीं. विनेश का विजन युवा एथलीटों के लिए सुरक्षित माहौल बनाना है, और वे हरियाणा के विकास के लिए काम करने की इच्छुक हैं.

Similar News