कुश्ती को अलविदा कह चुकी विनेश फोगाट क्यों कर रही वापसी? पेरिस ओलंपिक में फाइनल तक पहुंचकर भी नहीं मिला था पदक
पेरिस ओलंपिक 2024 भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट ने संन्यास ले लिया था, लेकिन अब फिर से उन्होंने कुश्ती के मैट पर उतरने का फैसला किया है. शुक्रवार को विनेश फोगाट ने अपना संन्यास वापस ले लिया है और अब वे ओलंपिक 2028 की तैयारियों में जुट गई हैं.;
भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक के बाद कुश्ती से संन्यास ले लिया था. पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फाइनल तक तो पहुंच गई थी, लेकिन वजन विवाद के कारण उनको फाइनल से बाहर कर दिया गया था. जिसके बाद विनेश निराश होकर खाली हाथ वापस लौटी थीं. लेकिन अब एक बार फिर से विनेश ने कुश्ती करने का मन बना लिया है. शुक्रवार को विनेश फोगाट ने कुश्ती से अपना संन्यास वापस लेकर हर किसी को हैरान कर दिया है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
इसको लेकर विनेश ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अपना संन्यास वापस लिया. अब विनेश आगे की तैयारियों में जुट गई हैं. अब जब उन्होंने संन्यास वापस लेकर 2028 ओलंपिक की तैयारी की बात कही है, तो एक बार फिर देश की उम्मीदें उनसे जुड़ गई हैं.
क्या बोली विनेश फोगाट?
वापसी की घोषणा करते हुए विनेश ने कहा 'पेरिस का घाव गहरा था, लेकिन देशवासियों का प्यार और समर्थन मेरी ताकत बना. कुश्ती से मैंने हार नहीं मानी, बल्कि नई चुनौतियों के लिए तैयार किया. मैं संन्यास वापस ले रही हूं और अब 2028 के लिए पूरी ताकत से तैयारी करूंगी.'
पेरिस में इतिहास रचकर भी मिली निराशा
विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक 2024 में 50 किलोग्राम वर्ग के फाइनल तक पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी थीं. लेकिन फाइनल से ठीक पहले उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया और उन्हें नियमों के तहत अयोग्य घोषित कर दिया गया. यह घटना न सिर्फ उनके करियर का, बल्कि भारतीय खेल इतिहास का भी सबसे दर्दनाक पलों में से एक बन गई.
बाद में कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) ने भी उनकी अपील खारिज कर दी. निराशा से टूटकर विनेश ने 8 अगस्त 2024 को सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिखते हुए संन्यास की घोषणा कर दी थी.
नई ऊर्जा के साथ लौटने की तैयारी
संन्यास वापस लेने के साथ ही विनेश ने साफ कर दिया है कि उनका अगला लक्ष्य 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक है. विनेश की वापसी के साथ न सिर्फ भारतीय महिला कुश्ती को मजबूती मिलेगी, बल्कि युवा खिलाड़ियों को भी बड़ा संदेश जाएगा. मां बनने के बाद अब विनेश मैट पर वापसी करेंगी.