स्पीकर सर, अंगूर और गन्ने के रस से शराब... आखिर क्यों BJP के ये सांसद देसी दारू बनाने की कर रहे मांग?
हरियाणा के भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि अनाज, फलों और सब्जियों से देशी शराब बनाने की अनुमति देने का अनुरोध किया. लोकसभा में जीरो ऑवर के दौरान, भिवानी-महेन्द्रगढ़ से सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि मेथनॉल और अन्य हानिकारक रसायनों से बनी नकली शराब के कारण हर साल हजारों लोगों की मौत होती है.;
हरियाणा के भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह ने बुधवार को लोकसभा में एक अजीब मांग उठाई, जिसमें उन्होंने सरकार से अनाज, फलों और सब्जियों से देशी शराब बनाने की अनुमति देने का अनुरोध किया. लोकसभा में जीरो ऑवर के दौरान, भिवानी-महेन्द्रगढ़ से सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि मेथनॉल और अन्य हानिकारक रसायनों से बनी नकली शराब के कारण हर साल हजारों लोगों की मौत होती है. उन्होंने इसे रोकने के लिए देशी शराब के उत्पादन को वैध करने की मांग की.
BJP सांसद ने क्यों की ये मांग
उन्होंने बताया कि पारंपरिक रूप से देशी शराब अंगूर, गन्ने के रस, जौ और चावल से बनाई जाती है. उनका मानना है कि अगर सरकार इसकी अनुमति देती है, तो इससे दो बड़े फायदे होंगे. पहला, नकली शराब से होने वाली मौतों पर रोक लगेगी और दूसरा, किसानों की आय में वृद्धि होगी.
धर्मबीर सिंह ने सरकार से आग्रह किया कि गन्ने के रस और अन्य प्राकृतिक स्रोतों से देशी शराब बनाने के लिए स्थानीय स्तर पर लाइसेंस जारी किए जाएं, ताकि यह प्रक्रिया नियंत्रित और सुरक्षित रहे. उनके इस बयान पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं. कुछ लोग इसे किसानों के लिए फायदेमंद बता रहे हैं, तो कुछ इसे नैतिक और सामाजिक दृष्टि से चिंताजनक मान रहे हैं.
भाजपा सांसद ने नकली शराब पर जताई चिंता
लोकसभा में शून्यकाल के दौरान विभिन्न सांसदों ने महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया, जिनमें नकली शराब से होने वाली मौतें, भोजपुरी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग, पुलिस बर्बरता और डिजिटल मीडिया पर नियंत्रण शामिल रहे. हरियाणा के भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह ने नकली शराब से होने वाली मौतों का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि नकली शराब के सेवन से हर साल हजारों लोग मारे जाते हैं. उन्होंने सुझाव दिया कि सरकार को अंगूर, जौ, गन्ने के रस और अन्य प्राकृतिक स्रोतों से बनने वाली पारंपरिक देशी शराब को वैध करना चाहिए. उनका मानना था कि इससे किसानों की आय में दोगुनी-तीन गुनी वृद्धि होगी और नकली शराब के अवैध कारोबार पर भी रोक लगेगी.