चाकू से हत्या और नहर में कार गिरने का ड्रामा! हरियाणवी मॉडल शीतल का बॉयफ्रेंड अरेस्ट, कैसे लव ट्रायंगल में गई जान?

Haryanvi Model Sheetal Murder: सोनीपत की हरियाणवी मॉडल शीतल की हत्या करने के आरोप में उसके प्रेमी सुनील को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने शीतल को चाकू से हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है. सुनील पर उसकी गर्दन काटकर हत्या करने का आरोप है.;

( Image Source:  x )

Haryanvi Model Sheetal Murder: सोनीपत जिले में रहने वाली हरियाणवी मॉडल शीतल (24) अब इस दुनिया में नहीं हैं. उनकी बेहरनी से हत्या कर दी गई और शव पानीपत स्थित रिलायंस नहर से बरामद हुआ है. शीतल की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके बॉयफ्रेंड सुनील को अरेस्ट कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, शीतल के परिजन ने सुनील पर उनकी बेटी की हत्या का आरोप लगाया था. दोनों के बीच अक्सर झगड़े भी होते थे, आखिरी बार शीतल ने अपनी बहन नेहा को वीडियो कॉल किया था, तब भी सुनील के साथ लड़ाई होने की बात कही थी. सुनील पर उसकी गर्दन काटकर हत्या करने का आरोप है.

प्रेमी ने ही की हत्या

शीतल का असली नाम सिमी चौधरी है. वह मॉडलिंग के साथ-साथ वे हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में काम कर रही थीं. इस इंडस्ट्री में आए अभी उन्हें 6 महीने का वक्त ही हुआ था. वह पहले से शादीशुदा है लेकिन पति से विवाद के बाद वह अकेले रह रही थी, शीतल का 6 महीने का बेटा भी है. हैरानी की बात है कि सुनील भी शादीशुदा है लेकिन अलग रहता है. ऐसे में दोनों के अकेलापन ने उन्हें पास ला दिया. दोस्ती, प्यार के बाद यह रिश्ता खूनी खेल तक पहुंच गया.

क्या है मामला?

शीतल एक दिन पहले ही लापता हो गई थी. उसकी बहन नेहा ने मतलौडा पुलिस स्टेशन में उनके लापता होने की सूचना दी थी. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया था कि 14 जून को शीतल एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग करने निकली थीं, जो अहर गांव में होनी थी, लेकिन वे वहां से लौटी नहीं.

नेहा की शिकायत के मुताबिक़, सुनील शीतल पर उसके साथ जाने का दबाव बना रहा था. यह बात उन्हें खुद शीतल ने बताई थी. हालांकि इसके बाद फोन डिस्कनेक्ट हो गया और उनकी आगे बात नहीं हो पाई. नेहा ने बताया कि 15 जून को सुनील की कार दिल्ली में एक नहर में गिर गई थी. लेकिन जब उसे बचाया गया तो शीतल उसके साथ नहीं थी.

सुनील ने कबूल किया जुर्म

पुलिस ने सुनील को गिरफ्तार किया और अब उससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी ने शीतल को चाकू से हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है. उसने पुलिस से बचने के लिए गाड़ी नहर में गिरने का नाटक भी किया था. वह अक्सर सुनील के साथ घूमने और शॉपिंग की वीडियो शेयर करती थीं.

Similar News