'उसे लड़कों में INTEREST है, मैं वीडियो दिखाउंगी', बॉक्सर स्वीटी बूरा के तलाक विवाद की पूरी कहानी
बॉक्सर स्वीटी बूरा और कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा की शादी टूटने के कगार पर है. सात साल की डेटिंग के बाद 2022 में शादी करने वाली यह जोड़ी अब तलाक की लड़ाई लड़ रही है. स्वीटी ने दीपक पर दहेज प्रताड़ना, मारपीट और संपत्ति हड़पने के आरोप लगाए, जबकि दीपक ने उन्हें ठगी का दोषी बताया. हाल ही में स्वीटी ने सनसनीखेज दावा किया कि दीपक पुरुषों में रुचि रखते हैं और उनके पास इसके सबूत हैं. आइए इस खबर में उनके तलाक की पूरी कहानी जानते हैं...;
Hooda Saweety Boora Divorce! हरियाणा के खेल जगत की सबसे चर्चित जोड़ी, अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर स्वीटी बूरा और भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान व भाजपा नेता दीपक निवास हुड्डा की राहें अब अलग होने जा रही हैं. तीन साल पहले लव मैरिज करने वाले इस जोड़े के रिश्ते में अब कड़वाहट आ गई है और दोनों तलाक की प्रक्रिया में हैं. उनके रिश्ते की शुरुआत से लेकर तलाक तक की पूरी कहानी को समझने के लिए हमें उनके सफर पर एक नजर डालनी होगी. आइए इस खबर में बॉक्सर स्वीटी बूरा के तलाक विवाद की पूरी कहानी जानते हैं...
कैसे शुरू हुई थी दीपक हुड्डा और स्वीटी बूरा Love Story ?
हरियाणा के दो अलग-अलग जिलों से ताल्लुक रखने वाले ये दोनों खिलाड़ी पहले एक-दूसरे को नहीं जानते थे. स्वीटी बूरा, जो हिसार जिले की रहने वाली हैं, जो 15 साल की उम्र में बॉक्सिंग की दुनिया में कदम रखा और 2014 में एआईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर सुर्खियों में आईं. दूसरी ओर, रोहतक जिले के दीपक हुड्डा ने कबड्डी में अपना नाम बनाया और भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान बने. इन दोनों की मुलाकात रोहतक में एक मैराथन इवेंट के दौरान हुई थी. धीरे-धीरे दोस्ती हुई, और कुछ समय बाद यह रिश्ता प्यार में बदल गया. दीपक ने स्वीटी को प्रपोज किया, और दोनों ने अपने खेल करियर को प्राथमिकता देते हुए शादी के लिए सात साल तक इंतजार किया.
शादी और खेल
7 जुलाई 2022 को दोनों ने धूमधाम से शादी की. शादी के कार्ड पर दीपक ने खास अंदाज में 'दीप की स्वीट' लिखवाया था, जिससे साफ पता चलता था कि दोनों एक-दूसरे के लिए कितने खास थे. शादी के बाद भी दोनों ने अपने-अपने खेल करियर में सफलता हासिल की. दीपक हुड्डा प्रो कबड्डी लीग में जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान बने और भारतीय कबड्डी टीम का भी नेतृत्व किया. उन्हें अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया. वहीं, स्वीटी बूरा ने 2023 में आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर भारतीय मुक्केबाजी के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया.
रिश्ते में दरार और तलाक की नौबत?
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 तक दोनों के बीच सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन इसके बाद रिश्ते में खटास आने लगी. अक्टूबर 2024 से दोनों अलग-अलग रहने लगे. हिसार एसपी शशांक कुमार सावन के अनुसार, स्वीटी बूरा ने पुलिस में शिकायत दी कि उनके माता-पिता ने 7 जुलाई 2022 को दीपक हुड्डा से शादी के दौरान एक करोड़ रुपये खर्च किए थे. लेकिन अब दीपक और उनकी बहन फॉर्च्यूनर गाड़ी की मांग कर रहे थे.
स्वीटी ने आरोप लगाया कि महम से चुनाव लड़ने के दौरान भी दीपक ने एक करोड़ रुपये मांगे थे. उन्होंने दीपक के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया और कोर्ट में तलाक व गुजारा भत्ते के लिए 50 लाख रुपये मुआवजा और डेढ़ लाख रुपये मासिक खर्च की मांग की. दूसरी ओर, दीपक हुड्डा ने रोहतक पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि स्वीटी बूरा के माता-पिता ने ब्याज पर पैसे देने के बहाने उनसे रकम ठग ली और धोखाधड़ी कर उनकी जमीन भी अपने नाम करवा ली.
वायरल वीडियो
15 मार्च 2025 को स्वीटी बूरा और दीपक हुड्डा एक पुलिस थाने पहुंचे, जहां दोनों के बीच विवाद हुआ. इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई हो गई, और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्वीटी बूरा अपने पति दीपक हुड्डा का गला पकड़कर मारपीट कर रही हैं. इस वायरल वीडियो के आधार पर हिसार पुलिस ने स्वीटी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया.
स्वीटी बूरा की सफाई और धमकी
इसके बाद स्वीटी बूरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई दी कि वीडियो को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है. उन्होंने कहा कि उन्हें दीपक से तलाक चाहिए, न कि पैसे. स्वीटी ने यह भी आरोप लगाया कि अगर उनका रोड एक्सीडेंट होता है या उन्हें किसी तरह का नुकसान पहुंचता है, तो इसकी जिम्मेदारी दीपक हुड्डा और हिसार एसपी की होगी.
उसे लड़को में इंटरेस्ट है....; स्वीटी बूरा
बॉक्सर स्वीटी बूरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने पति, कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने रोते हुए दावा किया कि हुड्डा पुरुषों में रुचि रखते हैं और उनके पास इसके सबूत मौजूद हैं, जिन्हें वह जल्द पेश करेंगी. बूरा ने कहा कि वह सिर्फ तलाक चाहती थीं, लेकिन हुड्डा की हरकतों ने उन्हें यह सब उजागर करने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अगर उनकी मौत होती है, तो इसके लिए दीपक हुड्डा जिम्मेदार होंगे. इस दौरान पुलिस स्टेशन के अंदर उन पर हुए हमले का वीडियो भी वायरल हुआ.