स्कूल जा रहे बच्चों की जान के दुश्मन बने बाप-बेटे, वैन पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां; 4 लोग घायल

हरियाणा के सिरसा में एक स्कूल वैन पर हमला हुआ. बताया गया कि एक ही परिवार के चार सदस्यों पर हमला किया गया है. वहीं पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मामले पर तुरंत एक्शन लिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.;

( Image Source:  Freepik )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

हरियाणा के सिरसा में 21 नवंबर को सुबह स्कूल जा रही बस पर फायरिंग हुई. इस फायरिंग में एक छात्र और 4 लोग घायल हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार घायल हुए लोग चारों एक ही परिवार के सदस्य हैं. वहीं इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस द्वारा बताई गई जानकारी के अनुसार वैन पर हुई वैन पर फायरिंग बाप-बेटे द्वारा की गई थी.

वहीं सूचना मिलने के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें कि इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है. हालांकि घटना से संबंधित आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.

पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

बताया गया कि आरोपी बाप-बेटे इस घटना को अंजाम देने के बाद भागने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन पुलिस ने होशियारी दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद नाकाबंदी के आदेश दिए थे. जिससे आरोपियों के भागने पर उन्हें पकड़ लिया गया. हालांकि इस दौरान उन्होंने कई बचने के प्रयास भी किए. जहां उन्होंने पुलिस की कार को टक्कर मारने की कोशिश की थी.

ग्रामीणों ने की पुलिस की मदद

वहीं जब ग्रामीणों ने पुलिस को आरोपियों को पकड़ते हुए देखा तो उन्हें रोकने की कोशिश की. स्कूल वैन के सामने लाकर उन्होंने ट्रैक्टर को लाकर खड़ा किया. जिससे वह भागने में असफल रहे. पुलिस ने गांव वालों की मदद से ड्राइवर को नीचे उतारा और गिरफ्तार किया. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी शख्स को गंभीर चोटें नहीं आई हैं.

क्या खत्म होता जा रहा पुलिस का डर?

यह पहली बार नहीं जब किसी आरोपी ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया हो. इससे पहले भी हिसार जिले में 2 बाइक सवारों ने एक होटल पर जमकर फायरिंग की थी. उस दौरान युवक को गोली लगने से बची थी. वहीं इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी.

Similar News