रैपिडो वालों क्या करके मानोगे... फोन पर बात कर रहा था कैब ड्राइवर, कस्टमर ने टोका तो हाथ में रॉड लेकर मारने की देने लगा धमकी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कैब ड्राइवर सड़क पर लोहे की रॉड लेकर पैसेंजर को मारने की धमकी देता हुआ दिख रहा है. दरअसल कैब ड्राइवर फोन पर बात कर रहा था. ऐसे में जब यात्री ने उसे टोका, तो वह आगबबूला हो गया.;
एक बार फिर कैब सर्विस रैपिडो सवालों के घेरे में आ गई है. सड़क पर चलती गाड़ी में फोन पर बात कर रहे ड्राइवर को जब कस्टमर ने सिर्फ सुरक्षा के लिहाज से टोका, तो मामला बिगड़ गया. आरोप है कि ड्राइवर आपा खो बैठा और हाथ में लोहे की रॉड लेकर कस्टमर को धमकाने लगा.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने यात्रियों की सुरक्षा और कैब ड्राइवरों के बर्ताव पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. लोगों का कहना है कि ये ड्राइवर्स हमेशा ही अपनी मनमानी करते हैं. रैपिडो को हाल बेहाल है.
फोन पर बात कर रहा था ड्राइवर
शख्स ने एक्स पर इस पूरी घटना का वीडियो शेयर किया है और बताया कि गाड़ी में बैठने के कुछ ही समय बाद ड्राइवर गाड़ी चलाते हुए कान पर मोबाइल लगाए बात कर रहा था. इसी दौरान कार लगभग एक मोटरसाइकिल से टकरा गई. यह देखकर वह घबरा गए और उसने ड्राइवर से दोनों हाथ स्टेयरिंग पर रखने और फोन पर बात न करने के लिए कहा. यह सब कुछ उसने दोनों की सेफ्टी के लिए कहा था, लेकिन ड्राइवर को यह टोका जाना नागवार गुजरा. कुछ ही पलों में बहस तेज हो गई और मामला हाथापाई तक पहुंच गया.
रॉड से मारने की धमकी देने लगा
इसके बाद कैब ड्राइवर हाथ में लोहे की रॉड लिए कैमरे की ओर बढ़ता नजर आता है. यह सब कुछ देख आसपास खड़े लोग घबरा जाते हैं. जहां पास में खड़े लोगों में से कोई पूछता है कि किसकी गाड़ी टकराई, तो कोई ड्राइवर से गाड़ी आगे बढ़ाने को कहता है.
लोगों ने किया बीच-बचाव
वीडियो में एक शख्स ड्राइवर से सवाल करता सुनाई देता है, “तू उसे क्यों मार रहा है? इससे तुझे क्या मिलेगा?” इसी दौरान ट्रैफिक जाम होने लगता है. लोग ड्राइवर को समझाते हैं कि वह सड़क खाली करे. कुछ देर बाद ड्राइवर फिर से कार में बैठता है और वहां से निकल जाता है. हालांकि यह साफ नहीं हो पाया कि घटना किस शहर में हुई, लेकिन वीडियो में दिखाई दे रही गाड़ी की नंबर प्लेट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार हरियाणा के फरीदाबाद में रजिस्टर्ड हो सकती है.
सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स
इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. कई यूजर्स ने घटना को बेहद गंभीर बताते हुए कैब यात्रियों की सुरक्षा पर चिंता जताई है. जहां एक यूजर ने लिखा कि ड्राइवर का ऐसा बर्ताव किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं, दूसरे यूजर ने कहा कि 'उसे भी पहले ऐसा ही अनुभव हुआ था, जिसके बाद उसने रैपिडो की सेवा लेना बंद कर दिया. कुछ लोगों का मानना है कि यह सिर्फ किसी एक ऐप की नहीं, बल्कि ड्राइवरों की मानसिकता की समस्या है.' एक यूजर ने कमेंट में कहा कि 'कई ड्राइवर गाड़ी चलाते वक्त फोन पर लगे रहते हैं या रील्स देखते हैं, जिससे यात्रियों की जान खतरे में पड़ जाती है.' एक यूजर ने रैपिडो से सीधे सवाल किया कि 'रैपिडो, ऐसे ड्राइवरों पर कुछ तो कार्रवाई करो. क्या ग्राहक आपकी कैब में बैठकर सिर तुड़वाने आते हैं?”