हरियाणा चुनाव से पहले जेल से बाहर क्यों आना चाहता है राम रहीम?
हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. 5 अक्टूबर 2024 को राज्य में मतदान होने वाले हैं. वहीं चुनावी माहौल के बीच गुरमीत राम रहीम को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई. डेरा सच्चा प्रमुख राम रहीम ने एक बार फिर चुनाव से पहले 20 दिन के पैरोल की मांग की है.;
हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. 5 अक्टूबर 2024 को राज्य में मतदान होने वाले हैं. वहीं चुनावी माहौल के बीच गुरमीत राम रहीम को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई. डेरा सच्चा प्रमुख राम रहीम ने एक बार फिर चुनाव से पहले 20 दिन के पैरोल की मांग की है. आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है. जब उन्होंने पैरोल पर बाहर आने की मांग की हो.
इससे पहले भी कई बार उन्हें पैरोल या फरलो पर जेल से रिहाई मिल चुकी है. अब तक 10 बार वह पैरोल और फरलो पर जेल से बाहर आ चुके हैं. वहीं 20 साल के लिए रेप के आरोप में सजा काट रहे राम रहीम अब तक 255 दिन जेल में बिता चुके हैं. वहीं चुनाव से पहले यह पहली बार नहीं कि उन्होंने जेल से बाहर आने की मांग की.
जेल से बाहर आना चाहता है राम रहीम
बता दें कि हरियाणा या फिर पड़ोसी राज्यों के चुनाव के समय में वे पहले भी पैरोल या फरलो पर बाहर आ चुके हैं. ऐसे में हरियाणा में इस समय विधानसभा चुनावी माहौल जारी है. जिसे लेकर एक बार फिर उन्होंने जेल से बाहर आने की मांग की है. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार राम रहीम ने 20 दिन की पैरोल पर बाहर आने के लिए चुनाव आयोग के सामने अपनी मांगे रख दी है.
21 अगस्त को पैरोल पर आए थे बाहर
बता दें कि इससे पहले भी 13 अगस्त 2024 को 21 दिनों के लिए जेल से रिहाई मिली थी. जिसके बाद उन्हें 2 सितंबर रोहतक की सुनारिया जेल में भेजा गया. चुनाव से पहले उनके बाहर आने की इस मांग को लेकर उनपर लगे आरोपों पर गौर किया जाता है. बता दें कि चुनावी समय में उनपर ये आरोप लगाया जाता है कि वह अपने भक्तों को चुनावों के दौरान एक विशेष तरीके से मतदान को प्रभावित करवाने का प्रयास करते हैं. वहीं उनके अधिकतर भक्त हरियाणा में ही रहते हैं. इसलिए इस बार भी चुनाव से पहले उनके जेल से बाहर आने की पैरोल पर मांग को लेकर चुनाव प्रभावित करने की कई जानकारियां सामने आ रही हैं.