राधिका मर्डर केस: बेटी की कमाई पर नहीं था 'बोझ', फिर क्यों मारी गोली? पिता के दावे पर पुलिस को नहीं है भरोसा

टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के पीछे पिता दीपक यादव ने गांववालों के तानों को वजह बताया, लेकिन पुलिस को उसके दावे पर शक है. जांच में पता चला कि दीपक लाखों की कमाई करता था और बेटी पर निर्भर नहीं था. सोशल मीडिया करियर शुरू करने जा रही राधिका की हत्या से पहले उसके अकाउंट भी डिलीट किए गए थे. जांच कई एंगल से जारी है.;

( Image Source:  X/TARUNspeakss )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 12 July 2025 11:34 AM IST

गुरुग्राम के सेक्टर 57 में राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है. पिता दीपक यादव द्वारा अपनी बेटी की हत्या के पीछे तानों और सामाजिक दबाव की वजह बताई गई थी, लेकिन पुलिस को इस दावे पर गंभीर संदेह है. जांच में सामने आया है कि दीपक आर्थिक रूप से संपन्न था और बेटी पर निर्भर नहीं था.

दीपक यादव ने पुलिस को बताया था कि गांववाले उस पर बेटी की कमाई पर निर्भर होने के ताने कसते थे, इसलिए उसने राधिका की हत्या की. लेकिन पुलिस सूत्रों ने बताया कि दीपक यादव रियल एस्टेट में सक्रिय था और महीने में लाखों की कमाई करता था. उसका ब्रोकर व्यवसाय अच्छा चल रहा था और वह किराए से भी 5 से 10 लाख रुपये महीना कमा रहा था.

गुस्सैल स्वभाव बना हत्याकांड की वजह?

पुलिस सूत्रों के अनुसार दीपक को छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आ जाता था. वह अक्सर परिवार के सदस्यों पत्नी, बेटे और बेटी पर अपना गुस्सा निकालता था. राधिका की अकादमी को लेकर भी बाप-बेटी में कई बार तीखी बहस हो चुकी थी. दीपक को लगता था कि अकादमी की कोई जरूरत नहीं क्योंकि वह खुद आर्थिक रूप से सक्षम था.

सोशल मीडिया पर बनना चाहती थी स्टार

राधिका चोट लगने के बाद टेनिस से दूर हो गई थी लेकिन बच्चों को ट्रेनिंग देकर खुश रहती थी. उसका सपना सोशल मीडिया पर बड़ा नाम कमाने का था. वह लोकप्रिय यूट्यूबर एल्विश यादव से प्रेरित थी और अपने पिता से कहती थी, “अब मैं पैसे कंटेंट से कमाऊंगी.” वह मां को रील शूट पर साथ ले जाती और परिवार को वादा करती थी कि कभी ऐसा कुछ नहीं करेगी जिससे उनका सिर झुके.

दीपक ने बेटी के कंटेंट डिलीट किए? शक के घेरे में परिवार

पुलिस जांच में सामने आया है कि राधिका के सोशल मीडिया अकाउंट्स किसी ने डिलीट कर दिए हैं. एसीपी यशवंत के अनुसार, यह जांच का अहम हिस्सा है कि कहीं हत्या में परिवार का कोई और सदस्य शामिल तो नहीं था. हत्या से पहले दीपक ने खुद को समाज से अलग कर लिया था और लगातार मानसिक दबाव में दिख रहा था.

हत्या के पीछे बेटी की आज़ादी?

गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ संदीप कुमार ने बताया कि दीपक इस बात से परेशान था कि राधिका अपनी मर्जी से टेनिस अकादमी चला रही थी. दीपक चाहता था कि वह अकादमी बंद कर दे लेकिन राधिका इसके लिए तैयार नहीं थी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस होती रहती थी, जो आखिरकार हत्या में बदल गई. पुलिस को दीपक घर में ही मिला और मौके पर गिरफ्तार किया गया.

पुलिस को लग रहा झूठा बहाना

दीपक ने शुरुआत में हत्या के पीछे गांववालों के तानों को जिम्मेदार ठहराया लेकिन पुलिस का कहना है कि एक आर्थिक रूप से मजबूत व्यक्ति को इस तरह की बातों से इतना टूट जाना असंभव नहीं तो असामान्य जरूर है. दीपक के पास कई संपत्तियां हैं और उसने राधिका के करियर पर 2.5 करोड़ से ज़्यादा खर्च किया था. पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है.

हत्याकांड की वजह जानने के लिए जांच जरूरी

दीपक यादव की एक दिन की पुलिस रिमांड समाप्त हो गई है और उसे अदालत में पेश किया जा चुका है. पुलिस का कहना है कि उसने अपराध स्वीकार किया है लेकिन हत्याकांड के पीछे असली वजह जानने के लिए और जांच जरूरी है. फोरेंसिक, पोस्टमार्टम, सोशल मीडिया डिलीशन और मनोवैज्ञानिक विश्लेषण को ध्यान में रखकर अब केस को वैज्ञानिक तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा.

Similar News