Begin typing your search...

मुझे बुखार था, मैं बीमार थी; पता नहीं क्यों...आखिर क्यों राधिका यादव की मां मंजू बन रही अनजान?

राधिका की मां मंजू यादव ने पुलिस को बताया कि, मुझे कुछ नहीं पता, मैं बीमार थी. मंजू यादव ने पुलिस को कोई स्पष्ट बयान देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मुझे बुखार था, मैं आराम कर रही थी. मुझे कुछ नहीं पता, मुझे नहीं पता क्यों मारा. उनके इस बयान ने मामले को और रहस्यमयी बना दिया है, क्योंकि अब यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा कि मां को पूरे घटनाक्रम की कोई भनक थी या नहीं.

मुझे बुखार था, मैं बीमार थी; पता नहीं क्यों...आखिर क्यों राधिका यादव की मां मंजू बन रही अनजान?
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 11 July 2025 12:46 PM IST

Radhika Yadav Tennis Player: नेशनल लेवल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या ने खेल जगत से लेकर आम जनमानस तक को झकझोर कर रख दिया है. जहां पुलिस शुरुआती जांच में इस हत्याकांड की वजह पिता-बेटी के बीच लंबे समय से चल रहा विवाद मान रही थी, वहीं अब एक म्यूजिक वीडियो में राधिका की मौजूदगी ने मामले को एक नया एंगल दे दिया है.

राधिका की हत्या गुरुवार को उसके पिता दीपक यादव ने गुरुग्राम के सुशांत लोक स्थित उनके घर में की थी. बताया जा रहा है कि राधिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थी और इन्फ्लुएंसर बनने की दिशा में काम कर रही थी. इसी को लेकर घर में विवाद गहराता ही जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि राधिका किचन में खाना बना रही और पीछे से बौखलाए बाप ने तीन गोली मारकर हत्या कर दी क्योंकि उसे कुछ बेटी को लेकर सामाजिक बात चुभ गई थी.

राधिका की मां मजू यादव ने पुलिस को बयान देने क्यों किया इनकार?

राधिका की मां मंजू यादव ने पुलिस को बताया कि, मुझे कुछ नहीं पता, मैं बीमार थी. मंजू यादव ने पुलिस को कोई स्पष्ट बयान देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मुझे बुखार था, मैं आराम कर रही थी. मुझे कुछ नहीं पता, मुझे नहीं पता क्यों मारा. उनके इस बयान ने मामले को और रहस्यमयी बना दिया है, क्योंकि अब यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा कि मां को पूरे घटनाक्रम की कोई भनक थी या नहीं.

सोशल मीडिया और रील्स से थी पिता को नाराजगी

पुलिस सूत्रों के अनुसार, राधिका ने दो साल पहले टेनिस से चोटिल होने के बाद सक्रिय खेल जीवन छोड़ दिया था और अब वह एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनना चाहती थी। वह Instagram पर रील्स बनाकर अपलोड करती थी, जो उसके पिता दीपक यादव को बिल्कुल पसंद नहीं था. पुलिस अधिकारी ने बताया, “दीपक ने कई बार राधिका को सोशल मीडिया से दूर रहने को कहा था और उसके रील्स डिलीट करने की भी मांग की थी.

टेनिस अकादमी और आर्थिक आत्मनिर्भरता भी बनी तनाव की वजह

राधिका एक टेनिस अकादमी चला रही थी, जो उसके पिता के पैसों से शुरू हुई थी. लेकिन जैसे-जैसे राधिका की पहचान और आत्मनिर्भरता बढ़ी, दीपक यादव को यह बात खटकने लगी. पुलिस के अनुसार, “दीपक अकादमी को बंद कराना चाहता था, जबकि राधिका इसे आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध थी.

हरियाणा न्‍यूज
अगला लेख