स्कॉटिश व्लॉगर के वीडियो में ज्योति मल्होत्रा को लेकर क्या-क्या? 12TB डेटा में छुपा ज्योति का ISI कनेक्शन
ज्योति मल्होत्रा केस में एक नया मोड़ सामने आया है, जहां स्कॉटिश व्लॉगर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पता चला है कि वह पाकिस्तान के अनारकली बाजार घूमने गई थी. इस वीडियो में वह भारत-पाकिस्तान को लड़ाई नहीं करनी चाहिए जैसी बातें कहती हुई नजर आ रही हैं.;
ज्योति मल्होत्रा की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. गिरफ्तारी की खबर के बाद अब एक स्कॉटिश व्लॉगर द्वारा शूट किए गए वीडियो ने एक और नया मोड़ ला दिया है. इस व्लॉग में ज्योति पाकिस्तान के मशहूर अनारकली बाजार में घूमती नजर आईं, लेकिन जो चीज सबसे ज्यादा हैरान करने वाली थी, वो थी उनकी हाई-सिक्योरिटी एंट्री.
वीडियो में ज्योति के साथ 6 बंदूकधारी नजर आते हैं, जिनके पास अत्याधुनिक हथियार थे. उनकी जैकेट्स पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा था नो फियर. तब से यही सवाल लोगों को परेशान कर रहा है. आखिर ज्योति को पाक सरकार की ये खास मेहरबानी क्यों मिल रही है? साथ ही पुलिस ने ज्योति के पास से 12TB डेटा भी जब्त किया है, जिसमें कई नए जानकारी हो सकती है.
गुरुद्वारा से बाजार तक का सफर
ज्योति ने अपनी यात्रा की शुरुआत गुरुद्वारा और वाल्मीकि मंदिर में दर्शन करके की. इसके बाद वह सीधे अनारकली बाजार में पहुंचीं और यहां की भीड़, दुकानों और माहौल से इतनी प्रभावित हुईं कि कहने लगीं कि यहां तो दिल्ली जैसी वाइब्स आ रही है. बाजार में टहलते हुए उनकी मुलाकात उसी स्कॉटिश व्लॉगर से हुई, जिसकी वजह से सुरक्षा का यह पूरा मामला सामने आया.
क्या खरीदा, क्या नहीं?
सबसे पहले ज्योति एक कॉस्मेटिक स्टोर पर गईं, जहां उन्होंने झुमके देखे, लेकिन खरीदे नहीं. इसके बाद वह पारंपरिक पंजाबी जूती की दुकान पर गईं और फिर पाकिस्तानी सूट के एक शो-रूम में पहुंचीं. वहां उन्होंने दो सूट खरीदे एक पीला अपनी दोस्त के लिए और एक काला अपने लिए. फिर जूती की दुकान पर उन्हें एक कढ़ाई वाली जूती बेहद पसंद आई और ज्योति की पूरी टीम ने अपने परिवारों के लिए जूतियां खरीदीं.
पुलिस ने जब्त किए12 टेराबाइट्स सबूत
हिसार पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ और डिजिटल अकाउंट्स से 12 टेराबाइट्स का भारी-भरकम डिजिटल फॉरेंसिक डाटा जब्त किया है. इस डेटा में ऐसे कई अहम सुराग मिले हैं, जो उसके पाकिस्तान कनेक्शन और एक संगठित ‘नैरेटिव पुश’ कैंपेन की ओर इशारा करते हैं. इसमें चैट रिकॉर्ड्स, कॉल लॉग्स, वीडियो फुटेज, फाइनेंशियल ट्रांजैक्शंस शामिल है.