मासूमों के साथ ये कैसा सलूक! पानीपत के स्कूल की प्रिंसिपल ने दो बच्चों पर बरसाए थप्पड़ ही थप्पड़ | VIDEO
Panipat Viral Video: पानीपत के एक स्कूल में प्रिंसिपल रीना खुद कई बच्चों को सबके सामने पीटती हुई नजर आ रही हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना को लेकर शिक्षा विभाग से लेकर बाल अधिकार आयोग तक शिकायत दर्ज कराने की तैयारी हो रही है.;
Panipat Viral Video: हरियाणा के पानीपत स्थिति एक प्राइवेट स्कूल से शर्मनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रिंसिपल रीना छोटे-छोटे बच्चों पर थप्पड़ बरसाते नजर आ रही है. यह घटना जटाल रोड के सिरजन पब्लिक स्कूल की बताई जा रही है. वीडियो सामने आने के बाद लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है.
वायरल वीडियो में प्रिंसिपल रीना खुद कई बच्चों को सबके सामने पीटती हुई नजर आ रही हैं. यह पूरी घटना क्लास में हुई, जिससे वे डर गए और सहमे हुए दिखे. वीडियो में बच्चों की रोने की आवाजें भी सुनाई दे रही है.
क्या है मामला?
आरोपी रीना ने कहा कि बच्चों ने स्कूल की दो लड़कियों के साथ बदतमीजी की थी. इसलिए उन्हें डिसिप्लिन सिखाने के लिए थप्पड़ मारा. उन्होंने कहा कि इससे पहले बच्चों के माता-पिता को शिकायत गई थी, लेकिन वीडियो सार्वजनिक होने के बाद अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने कहा है कि किसी भी परिस्थिति में बच्चों को इस तरह मारना सही नहीं
वीडियो वायरल होने और बच्चों की शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले की तत्काल जांच के आदेश दिए हैं. इस घटना को लेकर शिक्षा विभाग से लेकर बाल अधिकार आयोग तक शिकायत दर्ज कराने की तैयारी हो रही है.
बच्चों को मारना गैर-कानूनी
स्कूल की हरकत पर स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. उनका कहना है कि स्कूल में इस तरह की शारीरिक हिंसा पूरी तरह गैर-कानूनी है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2000 में स्कूलों में बच्चों को शारीरिक दंड देने पर रोक लगा दी थी.
वहीं राइट टू एजुकेशन एक्ट, 2009 की धारा 17 के तहत स्कूलों को यह सुनिश्चित करना ज़रूरी है कि किसी भी बच्चे को शारीरिक सजा या मानसिक प्रताड़ना न दी जाए. अगर ऐसा होता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
प्रिंसिपल की इंग्लिश पर उठे सवाल
हाल ही में हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के रोनहाट सरकारी सीनियर माध्यमिक विद्यालय का एक चेक मामला चर्चा में आया है. प्रिंसिपल ने 7,616 रुपये का चेक सही अंकों में भरा, लेकिन अंग्रेजी में लिखते समय शब्दों की गलतियां कर दी. चेक पर ऐसा लिखा, Saven Thursday six Harendra sixty rupees only, जो कि Seven Thousand Six Hundred Sixteen Rupees Only होना चाहिए था. इस बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया.