स्कूल ट्रिप पर मोरनी हिल्स जा रही बस खाई में गिरी, 15 बच्चे घायल; ड्राइवर के दोनों पैर टूटे

पंचकूला के एक स्कूल ने बच्चों के लिए ट्रिप प्लान की थी. लेकिन इस दौरान बस दुर्घटना का शिकार हो गई. जिसमें कई बच्चों के घायल होने की जानकरी सामने आई है.;

( Image Source:  Social Media: X )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 19 Oct 2024 6:10 PM IST

पंजाब के ननकाना साहिब स्कूल की बस शनिवार को दुर्घटना का शिकार हो गई. बताया गया कि इस एक्सीडेंट में 15 छात्र और ड्राइवर घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया सभी छात्र स्कूल ट्रिप पर गए थे, इसी दौरान यह यह हादसा हुआ.

पुलिस ने इस मामले की सूचना मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है. बताया गया कि बच्चे बस से पंचकूला के मोरनी हिल्स जा रहे थे. अचानक एक्सीडेंट के कारण बस खाई में पलट गई जिसके कारण यह हादसा हुआ.

गनीमत रही कि हादसे के वक्त बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने काफी बहादुरी से सभी घायलों को खाई में गिरी बस को बाहर निकालकर रोड पर किया. इसके बाद मौके पर पुलिस और एंबुलेंस पहुंची, तब जाकर बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ACP ने दी जानकारी 

हादसे की जानकारी मिलने के बाद ACP आशीष कुमार घायल बच्चों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे. डॉक्टर से बातचीत और जानकारी लेने के बाद उन्होंने बताया कि हादसे के बाद क्लीनर को ज्यादा चोट लग गयी है. उसे काफी दिक्कत थी और बॉडी पैन भी था. इसके अलावा ड्राइवर भी गंभीर घायल है. उसके दोनों पैर टूट गए हैं, लेकिन बच्चों को गंभीर चोट नहीं आई है. सभी बच्चे सुरक्षित हैं.

Similar News