जुनैद-नासिर की हत्या का आरोपी, अब ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, मरने से पहले बजरंग दल पर लगाए गंभीर आरोप

हरियाणा में एक शख्स ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. इस मामले में मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि बजरंग दल के कुछ लोग उन्हें लगातार धमकी दे रहे थे. इसके कारण ही उनके पति ने यह कदम उठाया. अब पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.;

( Image Source:  Freepik )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 9 July 2025 12:48 PM IST

होडल में एक युवक ने आत्महत्या की, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मृतक लोकेश सिंगला की अचानक और दर्दनाक मौत के पीछे छुपी कहानी ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया. मरने से ठीक पहले, लोकेश ने अपने मोबाइल फोन पर एक वीडियो रिकॉर्ड किया.

उस वीडियो में उसकी आवाज़ कांप रही थी, आंखों में आंसू थे, और दिल में भारी बोझ. उसने साफ-साफ बताया कि उसे आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया था. लोकेश ने अपने वीडियो में बजरंग दल के प्रांत संयोजक समेत तीन लोगों के नाम लिए और उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

आत्महत्या के दो दिन बाद मृतक की पत्नी ने जीआरपी चौकी में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पति को बजरंग दल के प्रांत संयोजक भारत भूषण, अनिल कौशिक, और हरकेश यादव धमकी दे रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि इन लोगों की धमकियों से आहत होकर उनके पति ने आत्महत्या की. 

रविवार को पुलिस को मिली मृतक की लाश

रविवार के दिन जीआरपी प्रभारी चंद्रपाल को सूचना आई मिली. बताया गया कि रेलवे ट्रैक पर एक युवक ने ट्रेन के सामने आकर अपनी जान दे दी है. यह खबर सुनते ही चंद्रपाल अपनी टीम के साथ तुरंत मौके की ओर रवाना हो गए. पुलिस ने तुरंत शव को अपने कब्जे में लिया और पहचान की कोशिश शुरू की. बाद में पता चला कि मृतक का नाम लोकेश सिंगला है. लोकेश मूल रूप से गांव बिछोर, जिला नूंह का रहने वाला था. इन दिनों होडल के पुन्हाना मोड़ इलाके में रह रहा था.

मृतक का विवादित अतीत

मृतक लोकेश सिंगला का नाम भिवानी में जुनैद और नासिर की गाड़ी में जलाकर हुई हत्या में सामने आया था. इस मामले में मोनू मानेसर उर्फ मोहित यादव भी आरोपित था. यह घटना काफी चर्चा में रही थी और अब आत्महत्या की इस घटना ने फिर से सनसनी फैला दी है.

Similar News