बॉयफ्रेंड ने की हिमानी नरवाल की हत्या, सूटकेस में भरकर फेंका था शव; फोन और ज्वैलरी भी बरामद

हरियाणा पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल हत्याकांड में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. हिमानी का शव 1 मार्च को रोहतक हाईवे के पास एक सूटकेस में मिला था. पुलिस इस मामले में आपसी रंजिश या करीबी के शामिल होने की संभावना की जांच कर रही है. जल्द ही अन्य आरोपियों और हत्या के मकसद का खुलासा किया जा सकता है.;

By :  नवनीत कुमार
Updated On : 3 March 2025 8:20 AM IST

हरियाणा पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल हत्याकांड में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. हिमानी का शव 1 मार्च को रोहतक में एक हाईवे के पास एक सूटकेस में बरामद हुआ था, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. इस मामले की जांच तेज करते हुए पुलिस ने संदिग्धों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की विशेष टीम ने जांच को आगे बढ़ाया और सबूतों के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अभी अन्य संभावित आरोपियों और हत्या के पीछे के मकसद की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल और ज्वैलरी बरामद की है. साथ ही लड़के ने हत्या की वजह भी बताई.

बॉयफ्रेंड ही निकला हत्यारा

न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी के पास से हिमानी का मोबाइल फोन और ज्वैलरी भी बरामद कर ली गई है. प्रारंभिक जांच में आरोपी ने खुलासा किया है कि हिमानी की हत्या उसके घर पर ही की गई थी. इसके बाद शव को सूटकेस में डालकर ठिकाने लगाने के लिए हाईवे के पास फेंक दिया गया था. आरोपी बहादुरगढ़ के नजदीकी गांव का रहने वाला है और उसने खुद को हिमानी का बॉयफ्रेंड बताया है. पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों काफी समय से रिलेशनशिप में थे, लेकिन विवाद बढ़ने के बाद आरोपी ने हत्या को अंजाम दिया. उसने बताया कि वह हिमानी को पहले ही काफी पैसे दे चुका था, लेकिन वह बार-बार और अधिक पैसों की मांग कर रही थी. ब्लैकमेल किए जाने से परेशान होकर उसने उसकी हत्या कर दी.

हिमानी का मोबाइल बरामद

हिमानी नरवाल हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी के प्रमुख डीएसपी रजनीश कुमार ने बताया कि पुलिस को इस मामले में अहम सुराग मिले हैं और हिमानी का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस इस हत्याकांड की जांच कई एंगल से कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. वहीं, आज हिमानी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने वाली है, जिससे हत्या के तरीके और कारणों का पता चलेगा.

Similar News