17 अक्टूबर को ही क्यों होगा हरियाणा में शपथ ग्रहण? सैनी सरकार के लिए बेहद खास है दिन, जानिए क्या है वजह
हरियाणा में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह पहले 15 अक्टूबर को होने वाला था लेकिन अब 17 अक्टूबर को होगा. भाजपा ने महर्षि वाल्मीकि को ध्यान में रखकर कोई फैसला लिया है. 17 अक्टूबर को वाल्मीकि जयंती है इसलिए कार्यक्रम की तारीख में बदलाव किया गया है. इस समारोह के बहाने भाजपा दलित को लुभाना चाहती है.;
Haryana Oath Ceremony: हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को तीसरी बार जीत मिली है. एग्जिट पोल में कांग्रेस की जीत के दावे धरे के धरे रहे गए और बीजेपी ने बाजी मार ली. प्रदेश में एक बार फिर सैनी सरकार नजर आने वाली है. हरियाणा में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह पहले 15 अक्टूबर को होने वाला था लेकिन अब 17 अक्टूबर को होगा.
जानकारी के अनुसार 17 अक्टूबर को वाल्मीकि जयंती है इसलिए कार्यक्रम की तारीख में बदलाव किया गया है. इस समारोह के बहाने भाजपा दलित को लुभाना चाहती है. इस दिन को वाल्मीकि संप्रदाय में वाल्मीकि जयंती परगट दिवस के रूप में मनाई जाती है.
क्यों बदली गई तारीख?
भाजपा ने महर्षि वाल्मीकि को ध्यान में रखकर कोई फैसला किया है. जनवरी में बीजेपी ने अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम भी महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखा था. साल 2014 में भी संतों को लेकर अलग-अलग कार्यक्रमों की शुरुआत की गई. वहीं 2015 में खट्टर सरकार ने हरियाणा यूनिवर्सिटी का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखा. इस बार 17 अक्टूबर को जयंती मनाई जा रही है. इसलिए नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह इसी दिन रखने का फैसला किया गया, जिससे इस समुदाय के लोगों को खुश किया जा सके.
कहां होगा शपथ ग्रहण समारोह?
हरियाणा में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की जोर-शोर से तैयारी चल रही है. इसकी जिम्मेदारी पूर्व सांसद संजय भाटिया को सौंपी गई है. भाटिया कार्यक्रम को लेकर अफसरों के साथ मीटिंग कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार समारोह पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित शालीमार ग्राउंड और ताऊ देवीलाल स्टेडियम में से किसी एक जगह पर हो सकता है.
कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम मोदी
सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं. इसलिए इस प्रोग्राम को सिक्योरिटी के साथ हर लिहाज से खास बनाने की तैयारी की जा रही है. कार्यक्रम पर केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हमें पीएम की मंजूरी मिल गई है 17 अक्टूबर को पंचकूला में मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद शपथ लेंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली में नायब सिंह सैनी ने उनसे मुलाकात भी की थी.