अब महिलाओं की सुरक्षा दोगुनी! हरियाणा पुलिस ने शुरू की ट्रिप मॉनिटरिंग सुविधा
हरियाणा पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है. पुलिस ने ट्रिप मॉनिटरिंग सुविधा की शुरुआत की है. इस सुविधा के तहत पुलिस अब महिलाओं को घर तक पहुंचाने का काम करेगी. इसके तरह रात में कैब और ऑटो में सफर करने वाली महिलाएं 112 नंबर पर फोन कर ट्रिप मॉनिटरिंग की सुविधा का लाभ उठा सकती हैं.;
Haryana Police: देश में आए दिन महिलाओं के साथ अपराध की घटनाएं सामने आती रहती हैं. कभी उनके साथ दुष्कर्म, कभी लूटपाट की खबरें सुर्खियों में बनी रहती हैं. अब हरियाणा सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए अहम कदम उठाया है.
हरियाणा पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है. पुलिस ने ट्रिप मॉनिटरिंग सुविधा की शुरुआत की है. इस सुविधा के तहत पुलिस अब महिलाओं को घर तक पहुंचाने का काम करेगी.
क्या है ट्रिप मॉनिटरिंग सुविधा?
हरियाणा पुलिस की ट्रिप मॉनिटरिंग सर्विस में महिलाओं की सेफ्टी को देखते हुए कई बातों को ध्यान में रखा गया है. इसके तरह रात में कैब और ऑटो में सफर करने वाली महिलाएं 112 नंबर पर फोन कर ट्रिप मॉनिटरिंग की सुविधा का लाभ उठा सकती हैं. इस संबंध में एसपी अर्श वर्मा ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा करना पुलिस का पहला कर्तव्य है.
कैसे मिलेगा लाभ?
एसपी अर्श वर्मा ने ट्रिप मॉनिटरिंग सर्विस के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस सुविधा को लेने के लिए किसी भी महिला को पहले 112 नंबर पर फोन करना होगा. फिर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा और यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा. सभी जानकारी देने के बाद महिला का ट्रिप शुरू होगा.एसपी ने बताया कि हरियाणा पुलिस के जवान जीपीएस से महिला के ट्रिप को मॉनिटर करेंगे. हर 30 मिनट और 1 घंटे बाद कंट्रोल रूम से फोन कर महिला से जानकारी ली जाएगी.
पुलिस ने इमरजेंसी नंबर किया जारी
जानकारी के अनुसार यात्रा के दौरान अगर कैब या ऑटो बीच में रुकता है या फिर रूट बदलता है तो तभी पुलिस महिला से फोन पर जानकारी प्राप्त करेगी. कुछ गलत होने पर पास स्थित पुलिस के इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल को भेज दिया जाएगा. एसपी ने कहा कि दो हो या रात अब महिलाएं सुरक्षित बिना किसी चिंता के सफर कर सकती हैं.
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
हाल ही में पानीपत और करनाल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हई. करनाल में सिविल लाइन पर एसएचओ की कार का शीशा गोली मारने से टूट गया. एनकाउंटर के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.उन पर आरोप है कि बम्मरेहड़ी गांव के सरपंच के पिता पर बदमाशों ने गोलियां चलाई थीं. जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची बदमाश भागने लगे और फिर मुठभेड़ हो गई.